Free Fire Max में वैलेंटाइन डे के अवसर को ध्यान में रखकर खास इवेंट लाइव किया गया है। यह ‘Shot Through The Heart’ है। इसमें इनाम के तौर पर स्काईबोर्ड और वेपन लूट क्रेट दी जा रही है, जिसे आप ओपन करके वेपन स्किन पा सकते हैं। इससे आपकी गन को अलग लुक मिलेगा और उसकी पावर भी बढ़ जाएगी। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं इवेंट से जुड़ी पूरी डिटेल…
Free Fire Max Shot Through The Heart
फ्री फायर मैक्स का शॉट थ्रो द हार्ट इवेंट आज यानी 14 फरवरी, 2025 से शुरू होकर 22 फरवरी, 2025 तक चलेगा। इस दौरान गेमर्स कुछ टास्क पूरा करके शानदार Skyboard-Broomstick of Love और Pink Heaven Weapon Loot Crate पा सकते हैं। इसके अलावा, लोडआउट लूट क्रेट, लैग पॉकेट और बॉनफायर जैसे आइटम भी प्राप्त करने का चांस मिलेगा।
रिवॉर्ड लिस्ट
- Skyboard-Broomstick of Love
- Pink Heaven Weapon Loot Crate
- Random Loadout Loot Crate
- Supply Crate
- Leg Pocket
- Pocket Market
- Bonfire
- Airdrop Aid
- Bounty Token
टास्क
ऊपर बताए गए आइटम्स को पाने के लिए गेमर्स को निम्नलिखित टास्क पूरे करने होंगे :-
- लग पॉकेट, सप्लाई क्रेट और बाउंटी टोकन जैसे आइटम को पाने के लिए गेमर्स को BR/CS रैंक्ड मैच में 17 विरोधियों को मार गिराना होगा या फिर 8 टीम के मेंबर की मदद करनी होगी।
- वेपन लूट क्रेट पाने के लिए 35 दुश्मन को नॉक आउट करना होगा या 16 टीममेट्स की मदद करनी होगी।
- स्काईबोर्ड के लिए 70 विरेधियों को गेम से बाहर करना होगा या फिर 24 टीममेट्स की सहायता करनी होगी।
ऐसे करें रिवॉर्ड क्लेम
- अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
- होम स्क्रीन पर बने इवेंट सेक्शन में जाएं।
- यहां आपको एक्टिविटी सेक्शन के टॉप में शॉट थ्रो द हार्ट इवेंट दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- अब टास्क पढ़ें और गेम में जाकर उसे पूरा करें।
- इसके बाद दोबारा एक्टिविटी सेक्शन में जाएं।
- यहां क्लेम बटन पर टैप करें।
- इतना करते ही आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।