Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Feb 14, 2025, 01:04 PM (IST)
Free Fire Max में वैलेंटाइन डे के अवसर को ध्यान में रखकर खास इवेंट लाइव किया गया है। यह ‘Shot Through The Heart’ है। इसमें इनाम के तौर पर स्काईबोर्ड और वेपन लूट क्रेट दी जा रही है, जिसे आप ओपन करके वेपन स्किन पा सकते हैं। इससे आपकी गन को अलग लुक मिलेगा और उसकी पावर भी बढ़ जाएगी। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं इवेंट से जुड़ी पूरी डिटेल… और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे Diamond में मिल रहा Moon Flip इमोट, अभी करें क्लेम
फ्री फायर मैक्स का शॉट थ्रो द हार्ट इवेंट आज यानी 14 फरवरी, 2025 से शुरू होकर 22 फरवरी, 2025 तक चलेगा। इस दौरान गेमर्स कुछ टास्क पूरा करके शानदार Skyboard-Broomstick of Love और Pink Heaven Weapon Loot Crate पा सकते हैं। इसके अलावा, लोडआउट लूट क्रेट, लैग पॉकेट और बॉनफायर जैसे आइटम भी प्राप्त करने का चांस मिलेगा। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: 28 नवंबर के कोड जारी, फ्री में Unlock करें Characters समेत बहुत कुछ आज
ऊपर बताए गए आइटम्स को पाने के लिए गेमर्स को निम्नलिखित टास्क पूरे करने होंगे :- और पढें: Free Fire Max में शानदार Target Practice इमोट मिल रहा फ्री, ऐसे करें अनलॉक