23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में बहुत सस्ते में मिल रहा बोयाह पास प्रीमियम प्लस, तुरंत करें क्लेम

Free Fire Max में स्पेशल Booyah Pass Ring इवेंट लाइव किया गया है। इसमें भाग लेकर गेमर्स बहुत काम दाम में बोयाह पास प्रीमियम प्लस मेंबरशिप पास पा सकते हैं, जिसके तहत उन्हें बंडल, वेपन स्किन समेत ढेरों आइटम मिलेंगे।

Published By: Ajay Verma

Published: Apr 01, 2025, 09:31 AM IST

Free Fire MAX Neww

Free Fire Max में बोयाह पास की प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलती है। इसे लेने पर प्रीमियम बंडल के साथ-साथ वेपन स्किन, कैरेक्टर चोइस क्रेट, क्यूब फ्रेगमेंट और 1000 गोल्ड कॉइन मिलते हैं। इसके अलावा, 4 से अधिक इमोट स्लॉट और कुछ भी खरीदने पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलता है। हालांकि, इन सभी को पाने के लिए अच्छे खासे डायमंड इस्तेमाल करने पड़ते हैं, लेकिन आज एक इवेंट लाइव हुआ है। इससे बोयाह पास प्रीमियम प्लस मेंबरशिप को बहुत कम डायमंड में पाया जा सकता है।

Free Fire Max Booyah Pass Ring Event

फ्री फायर मैक्स में Booyah Pass Ring इवेंट लाइव हुआ है। यह Moonlit Venture है। इसमें मुख्य रिवॉर्ड में बोयाह पास प्रीमियम प्लस पास मिल रहा है। इसके अलावा, बीपी रिंग टोकन भी दिए जा रहे हैं। इन्हें आप एक्सचेंज करके भी पास प्राप्त कर सकते हैं।

क्या-क्या मिलेगा

बोयाह पास प्रीमियम प्लस की बात करें, तो इसमें Firefly Catcher बंडल दिया जा रहा है। इसमें वेपन स्किन, 1000 गोल्ड कॉइन, सप्लाई व आर्मर क्रेट और कई सारे इमोट स्लॉट मिल रहे हैं। स्पेशल एलिमिनेशन अनाउंसमेंट और प्रोफाइल बैज भी मिल रहा है।

TRENDING NOW

कितने में होगा स्पिन

इस गेमिंग इवेंट में स्पिन करने के लिए गेमर्स को डायमंड खर्च करने पड़ेंगे। इवेंट में एक बार स्पिन करने के लिए 9 डायमंड यूज करने पड़ेंगे। वहीं, 10+1 यानी 11 बार स्पिन करने के लिए 90 डायमंड का इस्तेमाल करना होगा। हर बार स्पिन करने पर डायमंड की संख्या बढ़ जाएगी। इसमें मिलने वाला रिवॉर्ड गेमर की किस्मत पर निर्भर करेगा।

एक्सचेंज करने पर मिलेंगे रिवॉर्ड

  • 200 बीपी रिंग टोकन एक्सचेंज करने पर Booyah Pass Premium Plus मिलेगा।
  • 90 बीपी रिंग टोकन पर भी Booyah Pass Premium मिलेगा।
  • 5 बीपी रिंग टोकन पर 100 BP EXP मिलेंगे।
  • 1 बीपी रिंग टोकन पर आर्मर, सप्लाई क्रेट, बाउंटी टोकन और लैगपॉकेट मिलेगी।

ऐसे करें इवेंट एक्सेस

  • फ्री फायर मैक्स गेम अपने फोन में ओपन करें।
  • स्टोर सेक्शन में जाएं।
  • यहां आपको Moonlit Venture दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • फिर स्पिन बटन पर टैप कर दें।
  • अब स्पिन होने के बाद आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language