
Free Fire Max में बोयाह पास की प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलती है। इसे लेने पर प्रीमियम बंडल के साथ-साथ वेपन स्किन, कैरेक्टर चोइस क्रेट, क्यूब फ्रेगमेंट और 1000 गोल्ड कॉइन मिलते हैं। इसके अलावा, 4 से अधिक इमोट स्लॉट और कुछ भी खरीदने पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलता है। हालांकि, इन सभी को पाने के लिए अच्छे खासे डायमंड इस्तेमाल करने पड़ते हैं, लेकिन आज एक इवेंट लाइव हुआ है। इससे बोयाह पास प्रीमियम प्लस मेंबरशिप को बहुत कम डायमंड में पाया जा सकता है।
फ्री फायर मैक्स में Booyah Pass Ring इवेंट लाइव हुआ है। यह Moonlit Venture है। इसमें मुख्य रिवॉर्ड में बोयाह पास प्रीमियम प्लस पास मिल रहा है। इसके अलावा, बीपी रिंग टोकन भी दिए जा रहे हैं। इन्हें आप एक्सचेंज करके भी पास प्राप्त कर सकते हैं।
बोयाह पास प्रीमियम प्लस की बात करें, तो इसमें Firefly Catcher बंडल दिया जा रहा है। इसमें वेपन स्किन, 1000 गोल्ड कॉइन, सप्लाई व आर्मर क्रेट और कई सारे इमोट स्लॉट मिल रहे हैं। स्पेशल एलिमिनेशन अनाउंसमेंट और प्रोफाइल बैज भी मिल रहा है।
इस गेमिंग इवेंट में स्पिन करने के लिए गेमर्स को डायमंड खर्च करने पड़ेंगे। इवेंट में एक बार स्पिन करने के लिए 9 डायमंड यूज करने पड़ेंगे। वहीं, 10+1 यानी 11 बार स्पिन करने के लिए 90 डायमंड का इस्तेमाल करना होगा। हर बार स्पिन करने पर डायमंड की संख्या बढ़ जाएगी। इसमें मिलने वाला रिवॉर्ड गेमर की किस्मत पर निर्भर करेगा।
Author Name | Ajay Verma
Select Language