Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 28, 2024, 11:18 AM (IST)
Free Fire MAX में एक नया इवेंट आया है। यह प्लेयर्स को कई धमाल आइटम पाने का मौका दे रहा है। इसके जरिए गेमर्स AUG- Mars Landcrusher, Vector- Revenge Dragontail, Vector- Cobble Dragontail और AUG-Cyber Bounty Hunter जैसे आइटम मिल रहे हैं। इसके अलावा, गेमर्स नेम चैंज कार्ड और रूम कार्ड जैसे आइटम भी पा सकते हैं। इसमें प्लेयर्स को Universal Ring Token भी मिल रहे हैं। यह नया इवेंट लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में लक रॉयल के तहत आया है। इसका मतलब है कि गेमर्स को इसमें स्पिन करके रिवॉर्ड पाना होगा। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 18 October: पाएं मुफ्त Diamonds, skins और खास बंडल्स, ऐसे करें रिडीम
Free Fire MAX AUG X Vector Ring इवेंट गेम में शुरू हो गया है यह अगले 13 दिन तक चलेगा। इसमें प्लेयर्स को बाकी लक रॉयल की तरह स्पिन करना होगा। हर स्पिन पर गेमर्स को रेंडम प्राइज मिलेगा। इसमें गेमर्स गन स्किन के अलावा टोकन भी पाएंगे। टोकन को एक्सचेंज स्टोर में जाकर एक्सचेंज किया जा सकता है। टोकन एक्सचेंज करके गेमर्स अपने पसंद का आइटम पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
गेमर्स को इन इवेंट में स्पिन करना होगा। स्पिन के लिए डायमंड यानी इन-गेम करेंसी खर्ड करनी होगी। हालांकि, यह इन-गेम स्टोर में खर्च होने वाले डायमंड की संख्या में बहुत कम है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्पिन करने पर प्लेयर्स को टोकन मिलेंगे। इन टोकन को एक्सचेंज करके वे ऊपर बताए गए रिवॉर्ड लिस्ट गए आइटम पा सकते हैं।