
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 06, 2024, 06:37 PM (IST)
Free Fire MAX में नया Academy Ring इवेंट जोड़ दिया गया है। इस इवेंट में आपको इनाम के तौर पर Style Academy Bundle Male, Style Academy Bundle Female व Bam Boo Meow- Gloo Wall स्किन जैसे प्रीमियम आइटम्स फ्री पाने का मौका मिलेगा। सिर्फ इतना ही नहीं इस इवेंट में ग्रैंड प्राइज के अलावा Universal Ring टोकन अन्य रिवॉर्ड के तौर पर मिलेंगे। इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए आपको स्पिन करना होगा। वहीं, स्पिन के लिए इन-गेम करेंसी डायमंड्स का इस्तेमाल किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें फ्री फायर मैक्स गेम में डायमंड्स असली पैसों से खरीदे जाते हैं। आइए जानते हैं Academy Ring इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max में आज मिलेगा Popstar By Night Bundle, ऐसे आधे Diamonds में पाएं
Free Fire MAX में नया Academy Ring इवेंट आज 6 जून 2024 को लाइव किया गया है। यह इवेंट हफ्तेभर चलेगा। इसका मतलब यह है कि आप इस पूरे हफ्ते कभी भी इवेंट में हिस्सा लेकर रिवॉर्ड्स पर अपना लक अजमा सकते हैं। जैसे कि हमने बताया इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए आपको स्पिन करना होगा। स्पिन के लिए डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं। और पढें: Free Fire Max में मिल रहे 1600 Gold फ्री, पाने के लिए करें छोटा-सा काम
Academy Ring इवेंट में स्पिन की कीमत की बात करें, तो 1 स्पिन के लिए आपको 20 डायमंड्स खर्च करने होंगे। वहीं, 10+ 1 यानी 11 डायमंड्स के लिए आपको पूरे 200 डायमंड्स खर्च करने पड़ेंगे। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For Today 22 October 2025: बिना डायमंड के मिल रही Skin और Bundle, पाने के लिए यूज करें नए कोड
1. Style Academy Bundle Male
2. Style Academy Bundle Female
3. Bam Boo Meow- Gloo Wall स्किन
4. Crown Academy Band
5. Cat Academy Band
ग्रैंड प्राइज के अलावा, इस इवेंट में टोकन्स भी रिवॉर्ड के तौर पर मिलेंगे। इन टोकन को रिडीम करके आप रिवॉर्ड्स हासिल कर सकते हैं। इसमें x1 टोकन, x2 टोकन, x5 टोकन, x10 टोकन व x100 टोकन है।
Free Fire MAX के Academy Ring इवेंट में कैसे लें हिस्सा-
1. इवेंट में हिस्सा लेने के लिए अपने फोन में सबसे पहले Free Fire MAX ओपन करें।
2. अब इवेंट सेक्शन पर क्लिक करें।
3. यहां आपको Academy Ring इवेंट का बैनर दिखेगा।
4. इस बैनर पर क्लिक करके आप इवेंट में हिस्सा ले सकेंगे।