Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 17, 2024, 06:33 PM (IST)
Free Fire MAX भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में दुश्मन को मार गिराने के लिए कई तरह के इन-गेम आइटम्स मिलते हैं, जिसमें वेपन्स, पेट्स, ग्रेनेड्स व ग्लू वॉल स्किन आदि शामिल है। इन सब के साथ गेम में अपने कैरेक्टर को अनोखा स्टाइल देने के लिए इमोट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। इमोट्स के जरिए आप न केवल अपने दुश्मनों को डरा सकते हैं, धमका सकते हैं बल्कि अनोखे स्टाइल में अपनी जीत का जश्न भी मना सकते हैं। यहां देखें फ्री फायर मैक्स के 5 नए और अनोखे इमोट्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max में Number 1 Emote को आधे दाम में पाएं, Daily Special लाया मौका
Free Fire MAX में Graffiti Cameraman नया इमोट है, जिसे आप 599 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। जैसे कि नाम से समझ आता है कि यह इमोट एक कैमरामैन की तरह हाथ में कैमरा लिए दिखाई देगा। इस इमोट का इस्तेमाल आप दुश्मन को मार गिराने के बाद कर सकते हैं। यह अंदाज आपके दुश्मनों को चिढ़ाने व उकसाने का काम करता है। और पढें: Free Fire Max में Wall Royale इवेंट की एंट्री, फ्री मिल रही Cannibal Nightmare Gloo Wall Skin
BOOYAH Spark इमोट को हाल ही में फ्री फायर गेम में एड किया गया है। इस इमोट में आपको दो बगल में लगी मशाल मिलती है, जिनसे आपका कैरेक्टर आग लेकर BOOYAH लिखते हुए दिखाई देता है। इस इमोट को आप 599 डायमंड्स के जरिए खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 8 December: फ्री में लूटे स्किन्स, बंडल्स और हथियार, जल्दी करें
Came and Dance भी एक स्टाइलिश इमोट है, जिसे आप 199 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। इस इमोट के जरिए आपका कैरेक्टर अनोखे अंदाज में मूव्स करता दिखाई देगा।
Intense Stare इमोट का इस्तेमाल गेम में अपने दुश्मनों को डराने व धमकाने के लिए किया जाता है। इस इमोट को आप 199 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। इस इमोट के जरिए आपका कैरेक्टर दुश्मन को खतरनाक लुक देता दिखता है।
Kemusan भी फ्री फायर मैक्स का स्वैग से भरा इमोट है। इस इमोट को आप 199 डायमंड्स में गेम में खरीद सकते हैं। इस इमोट के साथ आपका कैरेक्टर गेम में स्वैग से भरे अंदाज में एक्शन करके दिखाता है। इसका इस्तेमाल आप गेम में अपनी जीत की खुशी जताने के लिए कर सकते हैं।