Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 02, 2024, 03:46 PM (IST)
BGMI (Battlegrounds Mobile India) प्लेयर्स के लिए खुशखबरी है। गेम में UC UP इवेंट लाइव हो गया है। इसमें UC खरीदने पर अतिरिक्त UC बिल्कुल फ्री मिल रहे हैं। आपको बता दें कि यूसी गेम में मिलने वाली इन-गेम करेंसी है। इसका इस्तेमाल बीजीएमआई में मिलने वाले आइटम्स को खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं इसकी मदद से कई क्रेट्स को ओपन किया जा सकता है। साथ ही, इवेंट में हिस्सा लेकर प्रीमियम आइटम्स प्राप्त किए जा सकते हैं। और पढें: BGMI में आई नई क्रेट, गन स्किन के साथ धांसू Silent Agent सेट पाने का मौका
बीजीएमआई में यूसी यूपी इवेंट की शुरुआत 1 मई 2024 से हुई थी, जो कि 15 मई 2024 तक चलेगा। इस दौरान UC खरीदने पर 2000 तक UC बिना किसी चार्ज के मिल रहे हैं। हालांकि, इस इवेंट में पिछली बार की तरह बोनस यूसी पैक नहीं दिया जा रहा है। नीचे लिस्ट दी गई है, जिससे आप जान पाएंगे कि कितने यूसी खरीदने पर कितने यूसी फ्री मिल रहे हैं। और पढें: BGMI में Demon Lord Rimuru Set पाने का मौका, Tensura Crate इवेंट की एंट्री
और पढें: BGMI 3.6 Update में नए मोड के साथ मिलेंगी स्पेशल पावर, जानें कब होगा रिलीज
1. 60UC – 30UC
2. 300UC – 120UC
3. 600UC – 150UC
4. 1500UC – 400UC
5. 3000UC – 600UC
6. 6000UC – 900UC
7. 12000UC – 1800UC
8. 18000UC – 2000UC
1. अपने स्मार्टफोन में बीजीएमआई ओपन करें।
2. टॉप राइट कॉर्नर में बने डील ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. यहां आपको स्क्रीन पर ‘UC Purchase’ ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
4. अब अपनी जरूरत के अनुसार यूसी पैक चुनें।
5. खरीदने के लिए पेमेंट करें।
6. इसके बाद यूसी आपके गेमिंग अकाउंट में जुड़ जाएगी।
यूसी खरीदने पर प्लेयर्स को शानदार रिवॉर्ड्स मिलेंगे। इनमें RP वाउचर, Forest Hunter गन स्किन और शानदार आउटफिट शामिल हैं। इनका उपयोग करके आप गेम में खुद को दुसरे प्लेयर्स से अलग दिखा जा सकते हैं।
BGMI में प्लेयर्स के लिए जल्द 3.2 अपडेट आने वाला है। इसके तहत गेम में नए फीचर्स और गेमिंग मोड को ऐड किया जाएगा। साथ ही, नए वेपन और सेल्फ रेस्क्यू किट समेत कई शानदार आइटम्स मिलेंगे। इसके अलावा, जेटपैक भी दिए जाएंगे, जिनका उपयोग गेमर्स गेम में कर पाएंगे।
गेम मेकर क्राफ्टन (Krafton) ने अभी तक 3.2 अपडेट की रिलीज को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स व रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसे जल्द एंड्रॉइड व आईफोन यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।