
BGMI (Battlegrounds Mobile India) में प्लेयर्स को खुश करने के लिए आए दिन नई क्रेट लाइव की जाती हैं। इन्हें ओपन करने पर शानदार सेट, वेपन स्किन और टी-शर्ट्स जैसे आइटम्स रिवॉर्ड के रूप में मिलते हैं। इनसे गेम में धांसू लुक मिलता है और एक्सपीरियंस बेहतर होता है। इस कड़ी में एक और प्रीमियम क्रेट एक्टिव की गई है। इसे ओपन करके एक्सक्लूसिव Quasar क्लैन सेट, गन स्किन, मास्क और पैराशूट आदि प्राप्त किए जा सकते हैं।
बीजीएमआई की यह क्रेट अगले 30 दिन यानी एक महीने तक लाइव रहेगी। इस दौरान गैमर्स UC खर्च करके Quasar Clan Set, Quasar Helmet, Weapon Skin, Parachute और Face Musk पा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, क्रेट से Blue Dimension स्किन, पेंट्स, बैकपैक, टी-शर्ट्स और डेब्रेक मास्क जैसे आइटम्स क्लेम करने अवसर मिल रहा है।
Quasar Clan Set
Quasar Clan Cover
Quasar Clan DP-28
Quasar Clan Helmet
Clan Feather Ornament
Quasar Clan Molotov Cocktail
Quasar Clan Parachute
The Fool Parachute
Circus Parachute
Circus Finish
Circus Backpack
Top
Pants
Face Musk
Shoes
Blue Dimension
Safari-M416
Shirt
Sneakers
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में आने वाली हर क्रेट को ओपन करने के लिए UC खर्च करने पड़ते हैं। इस गेम में आई प्रीमियम क्रेट को एक बार ओपन करने के लिए 60UC और 10 बार ओपन करने के लिए 540UC यूज करने होंगे।
1. Android या फिर iPhone में BGMI ओपन करें।
2. राइट कॉर्नर में बने क्रेट बटन पर क्लिक करना होगा।
3. यहां टॉप में प्रीमियम क्रेट दिखाई देगी, उस पर टैप करें।
4. अब नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके क्रेट ओपन करें।
5. इसके बाद आपको रिवॉर्ड मिल जाएगा।
Author Name | Ajay Verma
Select Language