
BGMI में प्लेयर्स के लिए खास Mahindra Spin इवेंट आ गया है। इसमें Mahindra BE 6 इलेक्ट्रिक कार स्किन मुफ्त में दी जा रही है। इसमें क्रोनो चार्ज सेट और स्पार्क स्ट्राइक पैन जैसे आइटम भी मिल रहे हैं। इनका उपयोग से आपको गेम में अलग पहचान मिलेगी। आपको बता दें कि गेम मेकर Krafton ने हाल ही में भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा से हाथ मिलाया था। इसके तहत गेम में पहले इलेक्ट्रिक कार बीई 6 को लाया गया।
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया का महिंद्रा स्पिन इवेंट 13 मार्च 2025 तक लाइव रहेगा। इसमें गेमर्स स्पिन करके शानदार महिंद्रा बीई 6, सेट और पैन स्किन जैसे धमाकेदार आइटम जीत सकते हैं। इसके लिए इन-गेम करेंसी UC का इस्तेमाल करना होगा।
बीजीएमआई के नए इवेंट में स्पिन करने के लिए UC का उपयोग करना पड़ता है। इसमें एक बार स्पिन करने के लिए 10UC यूज करने होंगे। वहीं, गेमिंग इवेंट में 10 बार स्पिन करने के लिए 400 यूसी की जगह 360 यूसी खर्च करने होंगे।
कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में बीजीएमआई महिंद्रा स्पिन इवेंट के जैसे कई गेमिंग इवेंट्स को गेम में लाइव किया जा सकता है। फिलहाल, गेम डेवलपर की ओर से अभी तक अपकमिंग इवेंट को लेकर कोई सूचना नहीं दी गई है। आने वाले अपडेट्स जानने के लिए टेक्लूसिव से जुड़े रहें।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language