comscore

BGMI में कपल्स के लिए आया Lovers Blessing Event, मिल रहे शानदार रिवॉर्ड्स

BGMI में नया Lover's Blessing Event आया है। इसमें कपल के लिए प्रीमियम आउटफिट रिवॉर्ड के रूप में दी जा रही हैं। इसके अलावा, बैकपैक और स्कोप जैसे आइटम्स भी मिल रहा है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 17, 2024, 03:56 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • BGMI में नया इवेंट आया है
  • इसका नाम Lover's Blessing Event है
  • इसे खासतौर पर लवर्स के लिए जारी किया गया है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI में लवर्स ब्लेसिंग इवेंट (Lover’s Blessing Event) लाइव हो गया है। इसके नाम से ही पता चलता है कि इसे खासतौर पर कपल्स के लिए लाया गया है। इस इवेंट में शानदार आउटफिट, मास्क और व्हीकल स्किन दी जा रही है। इसमें बैकपैक, विंग्स और गन के लिए स्कोप भी मिल रहे हैं। इतना ही नहीं इवेंट में लवर कार्ड भी रिवॉर्ड के रूप में दिया जा रहा है। इससे इनाम पाने के लिए गेमर्स को इन-गेम करेंसी UC का उपयोग करना होगा, जिसे असली पैसों से खरीदा जा सकता है। news और पढें: BGMI में बिगनर्स के लिए स्मार्ट Tips, सर्वाइव करना होगा बहुत आसान

BGMI Lover’s Blessing Event

बीजीएमआई का लवर्स ब्लेसिंग इवेंट इस साल सितंबर तक जारी रहेगा। इसमें मेल और फीमेल प्लेयर्स के लिए Temperance’s Virtue सेट मुख्य रिवॉर्ड के तौर पर दिए जा रहा है। इसमें इमोट के साथ-साथ बैकपैक और स्कोप जैसे आइटम्स भी मिल रहे हैं। इसमें डैली ड्रॉ करने के लिए 10UC खर्च करने होंगे। वहीं, 10 बार ड्रॉ करने के लिए 600UC का इस्तेमाल करना होगा। बता दें कि इस इवेंट की शुरुआत 16 जून 2024 से हुई थी। news और पढें: BGMI में गन यूज करते वक्त अपनाएं खास ट्रिक्स, सेकंडों में ढेर होगा दुश्मन

news और पढें: BGMI में विनिंग स्ट्रीक बनाए रखने में आ रही दिक्कत, गेम खेलते समय ध्यान रखें ये Tips

इवेंट में मिलने वाले रिवॉर्ड की लिस्ट

Temperance’s Virtue Set
Temperance’s Virtue Mask
The Lover’s Grace Set
The Lover’s Grace Cover
Lightshift Temple (Divine Moon) – AKM (Lv. 1)
Gilded Lovewing Glider
Lightwing Odyssey Buggy
Feathered Destiny – M249
Feathered Silence – VSSWings of Concealment Parachute
Dawnblade – MacheteLightshift Temple Grenade
Lightshift Temple Molotov Cocktail
Lover’s Barrier Helmet
Feathered Nobility Backpack
Temperance’s Virtue emote
The Lover’s Grace emote
6x Scope
4x Scope
Suppressor
Extended Quickdraw Mag
Holographic SightRed Dot Sight
3x Scope
2x Scope
Compensator
Extended Magazine
Flash Hider
Quickdraw Mag
Canted Sight
Modification Material Piece
Wings of Temperance popularity
Wings of Purity popularity
Silver
Lover Card

इवेंट से रिवॉर्ड कैसे पाएं ?

1. अपने स्मार्टफोन में बीजीएमआई ओपन करें।
2. राइट कॉर्नर में बने इवेंट सेक्शन पर क्लिक करें।
3. यहां आपको टॉप पर लवर्स ब्लेसिंग इवेंट मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
4. नीचे ड्रॉ बटन पर क्लिक करें।
5. ड्रॉ होने के बाद आपको आपका रिवॉर्ड तुरंत मिल जाएगा।