comscore

BGMI में लाइव हुआ Cloud Courtyard Gilt इवेंट, Lumen Set समेत मिल रहे धमाकेदार रिवॉर्ड्स

BGMI Cloud Courtyard Gilt इवेंट शुरू हो गया है। इसमें Origin Lumen Set और Lumen FAMAS गन स्किन प्रीमियम रिवॉर्ड के रूप में दी जा रही है। इसमें बैकपैक समेत कई आइटम्स भी इनाम मिल रहे हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 26, 2024, 08:56 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • BGMI में Cloud Courtyard Gilt इवेंट लाइव हो गया है
  • इसमें प्रीमियम आउटफिट दी जा रही है
  • यह इवेंट अगले महीने तक एक्टिव रहेगा
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI में नया इवेंट लाइव हो गया है, जिसका नाम Cloud Courtyard Gilt है। इसे रेट्रो गोड थीम दी गई है। इस इवेंट में मुख्य रिवॉर्ड के रूप में शानदार आउटफिट मिल रही है। इसमें गन स्किन, बैकपैक और स्पोर्ट्स कार दी जा रही है। इतना ही नहीं गेमिंग इवेंट में जेमस्टोन रिंग और जेमस्टोन दिया जा रहा है। इससे प्लेयर्स को प्रीमियम आइटम्स पाने के लिए अवसर मिलेगा। साथ ही, गेम भी मजेदार बनेगा। news और पढें: BGMI में आई नई क्रेट, गन स्किन के साथ धांसू Silent Agent सेट पाने का मौका

BGMI Cloud Courtyard Gilt

बीजीएमआई में इस शानदार इवेंट को आज यानी 26 फरवरी को लाइव किया गया है, जो कि अगले महीने यानी मई में 28 तारीख तक चलेगा। इस दौरान प्लेयर्स Origin Lumen Set, Enchanted Carpet Glider, Lumen बैकपैक और Lumen FAMAS गन स्किन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, इवेंट में ग्रेनेड स्किन, मटिरियल्स समेत बहुत कुछ मिलेगा। इसके लिए प्लेयर्स को इन-गेम करेंसी UC (Unkown Cash) का इस्तेमाल करना होगा। news और पढें: BGMI में Demon Lord Rimuru Set पाने का मौका, Tensura Crate इवेंट की एंट्री

news और पढें: BGMI गेम में मिल रही धांसू Primordial Remnants Skin स्किन, ऐसे पाएं

कितने UC करने होंगे खर्च

गेम से मिली जानकारी के अनुसार, क्लाउड कंट्रीयार्ड गिल्ट इवेंट से रिवॉर्ड्स पाने के लिए गेमर्स को एक बार स्पिन करने के लिए 10 UC और 10 बार स्पिन करने के लिए 540 UC खर्च करने होंगे। बता दें कि यूसी गेम करेंसी है, जिसे असली पैसों से खरीदा जा सकता है।

Gem एक्सचेंज कर पाएं रिवॉर्ड्स

बीजीएमआई के इस इवेंट में स्पिन करने के अलावा जेम स्टोर पर जाकर जेम एक्सचेंज करके भी रिवॉर्ड्स पाएं जा सकते हैं। नीचे Gem की लिस्ट दी गई है, जिससे पता चलेगा कि कितने जेम पर क्या मिलेगा।

1. Origin Lumen Set – 6 Gem
2. Origin Lumen FAMAS – 3 Gem
3. Enchanted Carpet Glider – 3 Gem
4. Origin Lumen Backpack – 2 Gem
5. Origin Lumen – 1 Gem
6. City in the Sky Lobby Theme – 2 Gem
7. Materials – 1 Gem
8. Origin Lumen Space Gilt – 1 Gem
9. Golden Gempiece X50 – 1 Gem

How to Access BGMI Cloud Courtyard Gilt ?

1. अपने एंड्रॉइड और आईफोन में बीजीएमआई ओपन करें।
2. टॉप राइट कॉर्नर में बने इवेंट सेक्शन पर क्लिक करें।
3. यहां आपको Cloud Courtyard Gilt इवेंट मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
4. अब आप यहां ड्रॉ करके शानदार इवेंट प्राप्त कर सकते हैं।