Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 10, 2024, 03:13 PM (IST)
BGMI (Battlegrounds Mobile India) प्लेयर्स को खुश करने के लिए गेम डेवलपर क्राफ्टन (Krafton) ने नया क्लासिक क्रेट जोड़ा है। इस क्रेट के माध्यम से शानदार आउटफिट्स और प्रीमियम गन स्किन प्रमुख रिवॉर्ड्स के तौर पर दी जा रही हैं। इनमें बैकपैक और हेडबैंड भी मिल रहा है। बता दें कि क्राफ्टन समय-समय पर गेम में क्लासिक, प्रीमियम और सप्लाई क्रेट ऐड करता रहता है। इससे गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर होता है और गेम जीतने में मदद मिलती है। और पढें: BGMI में फीमेल गेमर्स के लिए आया स्पेशल New Age Channeler Set, जानें कैसे करें क्लेम
बीजीएमआई की क्लासिक क्रेट में Thompson और Kar98K जैसी गन्स के लिए स्किन मिल रही हैं। इसमें आउटफिट्स और बैकपैक कवर तक रिवॉर्ड्स के तौर पर दिए जा रहे हैं। इन आइटम्स को पाने के लिए प्लेयर्स को स्पिन करना होगा, जिसके लिए इन-गेम करेंसी UC खर्च करनी होगी। यह क्रेट पिछले महीने के अंत में लाइव हुआ था और अब यह इस महीने के अंत तक चलेगा। और पढें: BGMI में गेमर्स के लिए आया शानदार Winter Warrior सेट, ऐसे करें क्लेम
क्रेट में मौजूद जानकारी के अनुसार, एक बार स्पिन करने के लिए 60 UC और 10 बार स्पिन करने के लिए 540 UC यूज करने पड़ेंगे। और पढें: BGMI गेमर्स के लिए आया Classic Crate, Honey Badger स्किन समेत मिल रहा बहुत कुछ
मिलने वाले रिवॉर्ड्स की लिस्ट
Striped Sweetheart Cover.
Striped Sweetheart Mask.
Striped Sweetheart Thompson SMG skin.
Striped Sweetheart Helmet skin.
Funky Diver Cover.
Funky Diver Set.
Cursed Vine Kar98K skin.
Waffle Cone Helmet skin.
Sugar Rush Backpack skin.
Deadly Sweetheart Headband.
Frilly Set.
Cuddly Panda UMP45 skin.
Cuddly Panda Scar-L skin.
Cuddly Panda Pan skin
1. अपने स्मार्टफोन में BGMI ओपन करें।
2. इवेंट सेक्शन में जाएं।
3. टॉप राइट कॉर्नर में क्लासिक क्रेट नजर आएंगा।
4. उस पर क्लिक करें।
5. यहां से आप स्पिन करके शानदार रिवॉर्ड्स प्राप्त कर सकेंगे।
बीजीएमआई मेकर क्राफ्टन ने हाल ही में नए कैंपेन का ऐलान किया था। इसका नाम Quick Voice 2.0 है। इसे खासतौर पर क्विक वॉइस फीचर को लाने की खुशी में अनाउंस किया गया है। इसमें यूजर्स को मूवमेंट, डिस्कशन और टेक्टिस से जुड़े डायलॉग मिलेंगे, जिनका इस्तेमाल गेम में किया जा सकेगा। इन वॉइस नोट्स को पाने के लिए प्लेयर्स को सुपर रिवॉर्ड्स इवेंट में जाकर प्राप्त कर सकते हैं, जो इवेंट सेक्शन में लाइव हो चुका है।