comscore

BGMI में चाहते हैं जल्दी चिकन डिनर, मैच खेलते वक्त अपनाएं ये काम के Tips

BGMI (Battlegrounds Mobile India) में जीतना है, तो हमारी यह खबर जरूर पढ़ें। इसमें कुछ टिप्स दिए गए हैं, जो आपके बहुत काम आएंगे और सर्वाइव करने में मदद मिलेगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 20, 2025, 02:19 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI (Battlegrounds Mobile India) प्रीमियम बैटल रॉयल गेम है, जिसमें इंटेंस एक्शन देखने को मिलता है। इसके ग्राफिक्स शानदार हैं। इसमें सोलो, डओ और स्क्वाड में मैच खेलने की सुविधा मिलती है। हालांकि, इसमें चिकन डिनर यानी जीत हासिल करना बिल्कुल भी आसान नहीं है। जीतने के लिए स्ट्रेटेजी बनाकर खेलना बहुत जरूरी है। हम आपको इस आर्टिकल में पांच खास टिप्स देने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप जल्दी जीत अपने नाम कर पाएंगे। news और पढें: BGMI 4.0 में नया चैलेंज, Stepwell में 'Dive Master' टाइटल कैसे पाएं, मिलेंगे खास रिवॉर्ड!

ड्रॉप लोकेशन

BGMI में जीतना है, तो सबसे पहले सही ड्रॉप लोकेशन को चुनना बहुत जरूरी है। गेम में Sosnovka Military Base और Pochinki जैसी कई लोकेशन हैं, जहां प्लेयर्स की संख्या बहुत ज्यादा होती है। इस वजह से उन लोकेशन पर सर्वाइव करना मुश्किल होता है। इससे बेहतर है कि Gatka, Farm, Mylta और Primorsk जैसी लोकेशन पर लैंड करें। यहां पर गेमर्स की संख्या कम होती है, जिससे गेम में बने रहने में आसानी होती है। news और पढें: BGMI में जीत राह होगी आसान, बस खेलते वक्त अपनाएं काम के Tactics

ग्रेनेड और मेडिकल किट

जब भी बीजीएमआई में मैच खेलें, तो सुनिश्चित करें कि आपके पास फ्रैग, स्मोक ग्रेनेड और हीलिंग आइटम (मेडिकल किट) होने चाहिए। इससे आप दुश्मन पर घातक हमला करने के साथ खुद का बचाव कर सकेंगे। इससे आपके जीतने की संभावना बढ़ जाएगी। news और पढें: BGMI की सबसे खास ट्रिक्स, बना देंगी आपको 'चिकन डिनर' चैम्पियन

वेपन

बीजीएमआई में आपकी जीत चुने गए वेपन पर निर्भर करती है। जब भी मैच में उतरें, तो सबसे पहले क्लोज व मिड रेंज फाइट के लिए SMG या फिर असॉल्ट गन कलेक्ट करें। इसके साथ Sniper को भी उठाएं। इससे आपको लॉन्ग रेंज फाइट जीतने में मदद मिलेगी।

टीम

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में टीम के साथ खेलने से जीतना आसान हो जाता है। इससे आपको मुश्किल समय में मदद मिलती है और आपके गेम में बने रहने की उम्मीद बढ़ जाती है। इसलिए टीम के साथ गेम खेलें और बीच-बीच में टीम के साथ बातचीत करते रहें। इससे आपको बहुत फायदा होगा।