
Samsung कंपनी ने Galaxy M और F सीरीज के स्मार्टफोन सस्ते कर दिए हैं। इन स्मार्टफोन की लिस्ट में Samsung Galaxy M14, Samsung Galaxy M04, Samsung Galaxy F14 और Samsung Galaxy F04 शामिल हैं। इन स्मार्टफोन की नई कीमत Amazon India, Flipkart और कंपनी की साइट पर लाइव हो गई हैं। बता दें, सैमसंग गैलेक्सी एम और एफ कंपनी की बजट सीरीज है, जिसमें कंपनी कई सस्ते स्मार्टफोन लेकर आती है। आइए जानते हैं फोन की नई कीमत और फीचर्स।
कंपनी Samsung Galaxy M14 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स में लेकर आती है। फोन के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13490 रुपये है, लेकिन अब कीमत घटकर 12,490 रुपये हो गई है। इसका एक 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट है, जिसकी कीमत पहले 14,990 रुपये है। वहीं, अब इसकी कीमत 13,990 रुपये हो गई है।
Galaxy F14 स्मार्टफोन भी दो स्टोरेज मॉडल के साथ आता है। फोन के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,490 रुपये थी, लेकिन अब यह फोन 11,990 रुपये का हो गया है। इसका एक 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 15,990 रुपये में आता था, लेकिन अब इसकी कीमत 13,490 रुपये हो गई है।
Galaxy M04 फोन के सिंगल 4GB RAM + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 7,999 रुपये है, जो अब 500 रुपये सस्ता हो गया है। वहीं, दूसरी ओर Galaxy F04 की कीमत भी 7,999 रुपये है, जो अब 1700 रुपये सस्ता हो गया है। जैसे कि हमने बताया सभी फोन की नई कीमत Amazon India, Flipkart और कंपनी की साइट पर लाइव हो गई हैं।
Samsung Galaxy M14 5G फोन में 6.60 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन octa-core प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद है। इसके साथ 2MP सेकेंडरी और 2MP का तीसरा कैमरा मौजूद है। सेल्फी के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 6000mAh की है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language