Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 24, 2025, 09:06 AM (IST)
Realme ने इस महीने के मध्य में Narzo सीरीज के नए स्मार्टफोन Realme Narzo 90 5G को लॉन्च किया था। इस डिवाइस को नार्जो 80 में आने वाले Narzo 80 Pro व Narzo 80x के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लाया गया है। इस फोन में 2 टीबी तक एक्सपेंड किए जाने वाली 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें फास्ट चार्जिंग से लैस 7000mAh की जंबो बैटरी मिलती है। फोटो व वीडियो के लिए 50MP का बैक और फ्रंट कैमरा दिया गया है। फास्ट वर्किंग के लिए फोन में MediaTek Dimensity 6400 Max 6nm प्रोसेसर मिलता है। इस डिवाइस की आज पहली सेल है, जो ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर दोपहर 12 से लाइव होगी। और पढें: Realme Narzo 90x 5G फोन की भारत में पहली सेल, जानिए कीमत और ऑफर्स
Realme Narzo 90 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में दो स्टोरेज ऑप्शन में लाया गया है। इस फोन के 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है। इसका टॉप वेरिएंट यानी 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल 18,499 रुपये में मिल रहा है। इन दोनों पर 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ सस्ती EMI भी मिल रही है। और पढें: 200MP कैमरा और 7000mAh बैटरी वाला Realme फोन हुआ 5000 रुपये सस्ता, अभी लपकें बंपर Deal
रियलमी नार्जो 90 5जी में realme UI 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो Android 15 पर बेस्ड है। इस फोन में 6.57 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 2372 x 1080 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 1400 निट्स है। इसकी स्क्रीन का कलर गेमट 100% DCI-P3 और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इस पर प्रोटेक्शन के लिए DT Star D+ ग्लास लगाया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।
कंपनी ने स्मूथ वर्किंग के लिए नार्जो 90 5जी में MediaTek Dimensity 6400 Max 6nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है। इसके साथ Arm Mali-G57 MC2 GPU भी दिया गया है। इस डिवाइस की रैम 8 जीबी तक है। इसमें पर्सनल डेटा स्टोर करने के लिए 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। इसे SD कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए रियलमी के नए स्मार्टफोन के बैक में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ लेंस मिलता है। इसका अपर्चर f/2.2 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 50MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन को IP66 + IP68 + IP69 की रेटिंग दी गई है। इसका मतलब है कि यह फोन डस्ट और वॉटर प्रूफ है।
Realme Narzo 90 स्मार्टफोन की बैटरी 7000mAh की है। यह 60W फास्ट चार्जिंग से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए लेटेस्ट फोन में 5जी, 4जी, सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी 2.0 पोर्ट दिया गया है।