comscore

iQOO 9SE की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें नई कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन

IQOO 9SE 5G स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी गई है। इस फोन में स्ट्रांग बैटरी के अलावा दमदार प्रोसेसर और बेहतर रैम देखने को मिलती है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 25, 2023, 03:09 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iQOO 9SE 5G में 4,500mAh की बैटरी दी है।
  • इस फोन में 66watt का फास्ट चार्जर मिलता है।
  • इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO ने अपने एक लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। iQOO वीवो का सब ब्रांड है और अब इस ब्रांड ने iQoo 9 SE की कीमत में कटौती कर दी है। इस स्मार्टफोन में कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा बेहतर डिजाइन भी दिया गया है। कंपनी ने इस इस स्मार्टफोन की कीमत में 3000 रुपये की कटौती कर दी है। news और पढें: iQOO 9 SE 5G पर 3000 का डिस्काउंट, फास्ट चार्जिंग और 4 कैमरे वाले फोन को सस्ते में खरीदने का मौका

iQoo 9 SE की लॉन्चिंग बीते साल फरवरी में की थी और इसकी कीमत 33990 रुपये सेट की थी। इस कीमत में 8GB रैम वेरिएंट मिलता है और 3000 रुपये की कटौती के बाद यह कीमत 30,990 रुपये हो गई है।

आइकू के इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया

आइकू का यह स्मार्टफोन दो कलर वेरिएंट में पेश किया जा चुका है, जिसमें एक 8GB + 128GB और दूसरा 12GB+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट है। अभी मौजूदा समय में 8GB RAM वेरिएंट की कीमत में कटौती दी गई है। यह कीमत ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आसानी से देखी जा सकती है। यह हैंडसेट दो कलर वेरिएंट में आता है, जो Space Fusion और Sunset Sierra हैं।

iQoo 9 SE के स्पेसिफिकेशन

iQoo 9 SE में 6.62 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्पे दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 1080X2400 पिक्सल में है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट्स 120Hz का है और इसमें 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी है।

iQoo 9 SE का प्रोसेसर और रैम

iQoo 9 SE में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है, जो एक दमदार और स्मूद एक्सपीरियंस देने वाला प्रोसेसर है। इसके साथ 8GB और 12GB Ram देखने को मिल सकती है। यह फोन कंपनी के FunTouch OS पर काम करेगा, जो एंड्रॉयड 12 पर आधारित है।

iQoo 9 SE की बैटरी और अन्य फीचर्स

iQoo 9 SE में 4500 mAh की बैटरी दी गई है, जो 66watt का फास्ट चार्जर मिलेगा। इसके साथ ही इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है, जो बायोमैट्रिक सुरक्षा प्रदान करता है। यह एक 5G सपोर्ट वाला डिवाइस है।

iQoo 9 SE का कैमरा सेटअप

iQoo 9 SE के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें बैक ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का है। इसके अलावा 13MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP monochrome लेंस है। इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है।