Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 12, 2025, 12:17 PM (IST)
Flipkart Big Billion Days Sale
भारत में इस साल दीवाली शॉपिंग सीजन की सबसे बड़ी ऑनलाइन सेल Flipkart Big Billion Days, 23 सितंबर से शुरू होने जा रही है। इस बार ग्राहकों के बीच सबसे ज्यादा चर्चा में है Apple iPhone 16 Series पर मिलने वाला डिस्काउंट, Apple ने हाल ही में iPhone 17 Series लॉन्च की है, जिसके बाद पुराने iPhone मॉडलों की कीमतों में भारी गिरावट आई है। FlipKart ने इस मौके का फायदा उठाते हुए iPhone 16, 16 Pro और 16 Pro Max को बेहद कम दाम पर उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। खास बात यह है कि iPhone 16 Pro, जिसकी असली कीमत ₹1,19,900 है, अब केवल ₹69,999 में मिलने वाला है। और पढें: iPhone 16 Pro की कीमत 17500 रुपये गिरी, iPhone 17 Pro लॉन्च के बाद मिल रही Best Deal
फिलहाल FlipKart पर iPhone 16 Pro की कीमत ₹1,12,900 दिखाई दे रही है, लेकिन सेल के दौरान कंपनी कुल ₹42,901 का डिस्काउंट देने का दावा कर रही है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि यह छूट सीधे कीमत पर दी जाएगी या फिर बैंक ऑफर, कार्ड डिस्काउंट और एक्सचेंज डील्स को जोड़कर ग्राहकों को यह फायदा मिलेगा। माना जा रहा है कि FlipKart इस ऑफर को बेहद शानदार बनाने के लिए अलग-अलग प्रकार की छूट को मिलाकर यह ‘इफेक्टिव प्राइस’ तैयार करेगा। और पढें: Flipkart Big Billion Days Sale 2025: इस तारीख से शुरू होगी सेल, सस्ते में मिलेंगे ये फोन
सिर्फ iPhone 16 Pro ही नहीं बल्कि इसके बड़े वेरिएंट iPhone 16 Pro Max पर भी जोरदार छूट मिलेगी। इस प्रीमियम मॉडल को कंपनी ने लॉन्च के समय ₹1,44,900 की कीमत पर उतारा था। अब सेल के दौरान इसका इफेक्टिव प्राइस सिर्फ ₹89,999 बताया जा रहा है। इसी तरह बेस मॉडल iPhone 16 की कीमत ₹51,999 तक गिरेगी, जबकि पुराने मॉडल iPhone 14 को भी Flipkart इस सेल में केवल ₹39,999 के इफेक्टिव प्राइस पर उपलब्ध कराएगा। ऐसे में ग्राहकों के पास पहली बार नए और पुराने दोनों मॉडल्स को कम दाम पर खरीदने का शानदार मौका होगा।
ध्यान देने वाली बात यह है कि Flipkart Big Billion Days Sale में ऐसे ऑफर ज्यादातर सीमित समय के लिए ही रहते हैं। कई बार डील्स कुछ घंटों के भीतर ही बदल जाती हैं या स्टॉक खत्म होने पर ऑफर हटा लिया जाता है। इसलिए अगर आप iPhone 16 Pro या Pro Max खरीदने का मन बना रहे हैं, तो सेल शुरू होते ही तुरंत ऑर्डर करना होगा। टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बार का डिस्काउंट अब तक का सबसे बड़ा ऑफर हो सकता है, लेकिन बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज वैल्यू के बिना असल कीमत कितनी होगी, यह देखने वाली बात होगी। कुल मिलाकर Flipkart ने इस दीवाली शॉपिंग सीजन में Apple प्रेमियों को सबसे बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर ली है।