Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 04, 2025, 01:08 PM (IST)
Flipkart Big Bachat Days सेल के दौरान iPhone 16 को एक बार फिर से कम कीमत में खरीदा जा सकता है। 1 नवंबर से फ्लिपकार्ट पर Flipkart Big Bachat Days सेल लाइव हो चुकी है। इस सेल के दौरान ब्रांडेड स्मार्टफोन पर तगड़ी डील मिल रही है। अगर आप आईफोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट की यह डील आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगी। आपको बता दें, Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान आईफोन 16 की कीमत गिरकर 51,999 रुपये पहुंच गई थी। यह सेल खत्म हो चुकी है, लेकिन अभी आप एक बार फिर से आईफोन 16 को सस्ते में खरीद सकेंगे। यहां जानें ऑफर। और पढें: 7550mAh बैटरी और Snapdragon 8s Gen 4 वाले POCO फोन की 2000 रुपये गिरी कीमत, खरीदने का सही समय
iPhone 16 को 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन iPhone 17 सीरीज के लॉन्च के बाद फोन की कीमत 10 हजार रुपये कम हो गई है। अभी यह फोन 69,990 रुपये की कीमत में फ्लिपकार्ट पर लिस्ट है। हालांकि, Flipkart Big Bachat Days सेल के दौरान आईफोन 16 को आप 62,999 रुपये में खरीद सकेंगे। इसके अलावा, Flipkart Axis बैंक कार्ड के जरिए फोन 5,525 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसे बाद आईफोन को 57,474 रुपये में खरीद सकेंगे। और पढें: मात्र 65,990 में खरीदें iPhone 16 Plus, यहां मिल रही 13000 से ज्यादा का डिस्काउंट
-6.1 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले
-A18 चिप
-8GB RAM
-128GB व 256GB स्टोरेज
-48MP का प्राइमरी कैमरा
फीचर्स की बात करें, तो आईफोन 16 में 6.1 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz का है। इस डिस्प्ले मेम 1600 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। इस डिवाइस में Ceramic Shield प्रोटेक्शन मौजूद है। इसके अलावा, फोन A18 चिप से लैस है। फोन में कंपनी ने 8GB RAM मिलती है। वहीं, फोन की स्टोरेज 128GB व 256GB स्टोरेज है।
फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 48MP का प्राइमरी कैमरा व 12MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।