comscore

Suzuki ने नई ऑफ-रोड बाइक से उठाया पर्दा, शानदार लुक के साथ मिलेगा दमदार इंजन

Suzuki ने अपनी धांसू ऑफ-रोड बाइक V-Strom 800DE Djebel से पर्दा उठाया है। इस बाइक का लुक शानदार है, जो कि 1980 के दशक की बाइक्स इंस्पायर्ड है। इसमें शानदार कलर स्कीम के साथ-साथ दमदार इंजन और बड़े टायर मिलते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 28, 2024, 09:32 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Suzuki ने नई ऑफ-रोड बाइक से पर्दा उठाया है।
  • इसका नाम V-Strom 800DE Djebel है।
  • बाइक का लुक 1980 के दशक की बाइक्स से मिलता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Suzuki ने इटली में चल रहे Motor Bike Expo 2024 शो में अपनी नई ऑफ-रोड बाइक V-Strom 800DE Djebel को अनवील कर दिया है। यह बाइक V-Strom 800DE का नया वेरिएंट है। इस अपकमिंग बाइक में 17 इंच का रियर वील दिया गया है, जबकि फ्रंट में 21 इंच का टायर मिलेगा। ये दोनों ऑफ-रोडिंग के लिए बेस्ट हैं। इसके अलावा, बाइक में पावरफुल पैरेलल ट्वीन इंजन दिया गया है। आइये नीचे जानते हैं इस नई बाइक के बारे में विस्तार से… news और पढें: Manual कार या फिर Automatic कार? क्या है लोगों की पसंद

बाइक का लुक

Suzuki V-Strom 800DE Djebel के लुक की बात करें, तो इसमें ब्लू और व्हाइट कलर देखने को मिलता है, जो कि 1980s की Enduro बाइक्स से इंस्पायर्ड है। इसमें इंजन की सुरक्षा के लिए बैश प्लेट लगाई गई है। इस पर ब्लू और व्हाइट कलर के ग्राफिक्स बने हैं। इसके अलावा Djebel बाइक में बड़ी वाइंडस्क्रीन के साथ-साथ Akrapovic एग्जॉस्ट और Dunlop TrailMax Raid टायर्स मिलते हैं। news और पढें: कौन-सा Car Brand है लोगो का भरोसेमंद? देखें वीडियो

ऑटो मेकर सुजुकी ने इस ऑफ-रोड बाइक में 17 इंच का रियर वील और 21 इंच का फ्रंट दिया है। इसमें 84bhp की अधिकतम पावर और 78 Nm टॉर्क पैदा करने वाला 776cc का पैरेलल ट्वीट इंजन मिलता है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 220mm, सीट हाइट 855mm और वजन 230 किलोग्राम है। news और पढें: 15 लाख के बजट में कौन-सी गाड़ी खरीदना चाहते हैं लोग? देखें वीडियो

नहीं किया कीमत का ऐलान

सुजुकी ने अभी तक V-Strom 800DE Djebel की कीमत और लॉन्चिंग का ऐलान नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि इस बाइक की कीमत 12 से 13 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। इस साल के अंत तक ऑफ-रोड बाइक को भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।

Suzuki GIXXER SF की डिटेल

सुजुकी ने पिछले साल सितंबर में Suzuki GIXXER SF के मोटोजीपी एडिशन को भारत में लॉन्च किया था। इस एडिशन की कीमत स्टैंडर्ड मॉडल के समान है। इस बाइक में 155सीसी का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्शन, एयर कूल्ड SOHC इंजन दिया गया है। यह 6000rpm पर 14.0Nm टॉर्क और 8000 आरपीएम पर 14.1ps की पावर जनरेट करता है।

बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक में डिस्क के साथ ABS का सपोर्ट दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुजुकी ने इस बाइक को साल 2015 में लॉन्च किया था।