comscore

बुलेट बनाने वाली कंपनी Royal Enfield ला रही इलेक्ट्रिक बाइक, EICMA 2023 में उठेगा पर्दा

Royal Enfield की पहली इलेक्ट्रिक बाइक का कॉन्सेप्ट EICMA 2023 में पेश किया जाएगा। बुलेट बनाने वाली कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक स्पैनिश कंपनी Stark के साथ आ सकती है।

Published By: Harshit Harsh | Published: Nov 06, 2023, 07:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • रॉयल एनफील्ड अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक कॉन्सेप्ट को जल्द पेश करेगा।
  • इसे इटली के मलाने में आयोजित EICMA 2023 में पेश किया जाएगा।
  • रॉयल एनफील्ड ने इसके लिए Stark के साथ साझेदारी की है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Bullet मोटरसाइकिल के लिए लोकप्रिय कंपनी Royal Enfield भी इलेक्ट्रिक बाइक पेश करने की तैयारी में है। रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक का कॉन्सेप्ट मॉडल 9 नवंबर से शुरू होने वाले EICMA 2023 में पेश किया जा सकता है। इटली के मिलन में आयोजित होने वाले मोटर शो में इस इलेक्ट्रिक बाइक का ADV कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक बाइक को रॉयल एनफील्ड स्पैनिश कंपनी Stark के साथ मिलकर बनाएगा। Stark को Royal Enfield ने पिछले साल एक्वायर किया था। इस इलेक्ट्रिक बाइक को रॉयल एनफील्ड और Stark दोनों के कंबाइंड प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। news और पढें: Royal Enfield Classic 350 10,000 Km review: बिना वीडियो देखे मत ख़रीदना!

पहली इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट बाइक

रॉयल एनफील्ड की यह ADV कॉन्सेप्ट बाइक Stark VARG के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है। इसे 59 BHP या 79 BHP इलेक्ट्रिक मोटर के साथ उतारा जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में 6.5 KWh बैटरी मिल सकती है। बता दें पिछले साल रॉयल एनफील्ड ने स्पेन की इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली कंपनी Stark में 439 करोड़ रुपये का निवेश किया था। कंपनी का मकसद नई टेक्नोलॉजी पर बेस्ड इलेक्ट्रिक बाइक को डेवलप करना था। रिपोर्ट के मुताबिक, बुलेट बनाने वाली कंपनी Royal Enfield भविष्य में इलेक्ट्रिक सेगमेंट के लिए 1,500 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश कर सकती है। news और पढें: Royal Enfield Tripper लगवायें या नहीं? फ़ायदे, नुक़सान, और 3 बढ़िया विकल्प

Himalayan 452 जल्द देगी दस्तक

Royal Enfield जल्द बाजार में Himalayan 452 मोटरसाइकिल उतारने वाली है। इसे कई बार रोड पर देखा गया है और फीचर्स भी सामने आए हैं। इस बाइक में 452cc का शेरपा इंजन मिल सकता है, जो लिक्विड कूल्ड टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इसका इंजन 8,000 rpm पर अधिकतम 39.57 hp और 5,500 rpm पर 40nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें 230mm की ग्राउंड क्लियरेंस के साथ-साथ 17 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा। रिपोर्ट की मानें तो रॉयल एनफील्ड की इस एडवेंचर ऑल रोड बाइक को दिसंबर 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 2.6 लाख रुपये से 3.2 लाख रुपये के बीच हो सकती है। news और पढें: Royal Enfield Bullet का मिलिट्री एडिशन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स