Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Dec 14, 2024, 10:47 AM (IST)
WhatsApp में लगातार कई धमाल फीचर्स आ रहे हैं। इस साल यानी ऐप को यूजर्स के लिए और भी उपयोगी बनाने के लिए Meta के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने ढेरों नई सुविधाएं जारी की हैं। एंड्रॉयड, iOS से लेकर डेस्कटॉप पर, सभी यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप ने नए फीचर्स इस साल रोल आउट किए हैं। इसमें Favroties टैब, चैट फिल्टर, Meta AI से बोलकर बातचीत आदि काफी कुछ शामिल है। आज हम यहां इस साल रिलीज किए गए WhatsApp के टॉप फीचर्स (WhatsApp Top feature launched in 2024) के बारे में बताने वाले हैं। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अनजाने लोगों को भेजें मैसेज तो आएगी चेतावनी
व्हाट्सऐप के इस साल लॉन्च हुए टॉप फीचर्स की लिस्ट में Favorites का नाम भी शामिल है। इस फीचर की मदद से आप अपने कॉल टैब के टॉप पर और अपनी चैट के लिए फिल्टर के रूप में सबसे ज्यादा जरूरी और पसंदीदा लोगों और समूहों को आसानी से ढूंढ सकते हैं। और पढें: Facebook पर फोटो पोस्ट नहीं की? कोई बात नहीं, अब नया Meta AI फीचर करेगा ये खास काम
इस फीचर की मदद से आप अपने पसंदीदा लोगों की लिस्ट बना सकते हैं और फिर लंबी कॉन्टैक्ट लिस्ट में उन्हें ढूंढे बिना ही आसानी से और जल्द चैट या कॉल कर सकते हैं। और पढें: दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट
Add Contacts Across Devices के तहत यूजर्स अब कनेक्टेड डिवाइस से भी नए फोन नंबर व्हाट्सऐप में सेव कर सकेंगे। सिर्फ नंबर सेव करना ही नहीं बल्कि वह लिंक डिवाइस के जरिए पुराने नंबर को एडिट भी कर सकते हैं। इससे पहले यह सुविधा सिर्फ प्राइमरी डिवाइस तक सीमित थी।
Save Only to WhatsApp फीचर के जरिए यूजर्स फोन नंबर को सिर्फ व्हाट्सऐप पर ही सेव कर सकते हैं। यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए पेश किया है, जो कि अपने पर्सनल व प्रोफेशनल कॉन्टेक्ट्स को अलग-अलग रखना चाहते हैं।
वॉयस और वीडियो कॉलिंग को और भी बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने कई फीचर्स इस साल पेश किए हैं। हाल ही में वीडियो कॉलिंग के लिए Effects, Filters और Backgrounds जोड़े गए हैं। साथ ही, अब ग्रुप कॉल में यूजर्स कुछ चुनिंदा लोंगो को सिलेक्ट करके केवल उनके साथ ही ग्रुप कॉल कर सकते हैं।
इस साल रोल आउट किए गए व्हाट्सऐप के टॉप फीचर्स की लिस्ट में पहला नाम Meta AI का आता है। मेटा एआई के जरिए व्हाट्सऐप यूजर्स अपने किसी भी सवाल का आंसर आसानी से पा सकते हैं। टेक्स्ट मैसेज के साथ-साथ यूजर्स बोलकर भी Meta AI के साथ कन्वर्जेशन कर सकते हैं।
सबसे बड़े अपडेट में से एक Meta AI चैटबॉट एडवांस टेक्नोलॉजी का यूज करती है, जो आपको एक सरल तरीके से, बस एक प्रश्न या अनुरोध लिखकर इसके साथ बातचीत करने की सुविधा देती है।
इस साल WhatsApp के लिए एक ऐसा फीचर रिलीज किया गया, जिसकी मदद से यूजर्स अब WhatsApp Status पर अपने कॉन्टैक्ट को मेंशन कर सकते हैं। ऐसा करने पर उनके पास नोटिफिकेशन जाएगी और वे भी आपके स्टेटस अपडेट को शेयर कर पाएंगे। यह सुविधा इंस्टाग्राम स्टोरी के लिए मिल रही मेंशन फीचर जैसी ही है। साथ ही, अब यूजर्स स्टेटस अपडेट को लाइक भी कर सकते हैं।
2024 में आए व्हाट्सऐप फीचर्स में यह भी काफी उपयोगी है। कभी-कभी, आप चलते-फिरते शोरगुल वाली जगह पर होते हैं। ऐसी जगह पर आपको कोई लंबा वॉयस मैसेज मिलता है जिसे आप रोककर सुन नहीं सकते।
ऐसी स्थिति के लिए कंपनी ने वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट फीचर रोल आउट किया था। यह वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में ट्रांसक्रिप्ट करता है ताकि यूजर्स कहीं भी बिना सुनें वॉयस मैसेज को पढ़ सकते हैं।
ट्रांसक्रिप्ट आपके डिवाइस पर जेनरेट किए जाते हैं ताकि कोई और, यहां तक कि WhatsApp भी, आपके निजी संदेशों को सुन या पढ़ न सके।
WhatsApp के यूजर इंटरफेस में भी काफी बदलाव हुआ है। अब चैट लिस्ट में कई नए फिल्टर्स मिल रहे हैं। यूजर्स अपनी जरूरत के अनुसार, अलग-अलग लोगों के लिए विभिन्न चैट लिस्ट बना सकते हैं। इसके लिए उन्हें चैट लिस्ट में ऊपर दिए जा रहे फ्लिटर्स के पास + आइकन पर टैप करना होगा। यहां वे अपने कॉलेज, ऑफिस, बिजनेस आदि नाम से अलग-अलग कॉन्टैक्ट की लिस्ट बना सकते हैं।
यहां बताए गए सभी फीचर्स की डिटेल आप व्हाट्सऐप के ब्लॉग पोस्ट से जान सकते हैं।