WhatsApp Channels के लिए आएंगे 12 नए फीचर्स, मिलेंगे कई सुविधाएं
WhatsApp में जल्द एक नया Channels फीचर आने वाले है। अब कंपनी चैनल्स के लिए 12 नए फीचर्स लाने पर काम कर रही है। यूजर्स को इसके साथ कई सुविधाएं मिलेंगी।
Published By: Mona Dixit |
Published: May 15, 2023, 02:51 PM (IST)
Highlights
- WhatsApp Channels के साथ आएंगे 12 नए फीचर्स।
- अभी ये सभी फीचर्स डेवलपमेंट फेज में हैं।
- इन्हें भविष्य में आने वाले अपडटे के साथ लाया जाएगा।