Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 02, 2025, 09:38 AM (IST)
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है। काफी समय से व्हाट्सऐप का नया Unified Call Hub चर्चा में बना हुआ है। इस नए कॉल हब सेक्शन के लिए इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने कॉलिंग को पहले से ज्यादा आसान बनाने की कोशिश की है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो लीक्स में बना हुआ यह फीचर फाइनली iOS यूजर्स के लिए रोलआउट हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने लेटेस्ट WhatsApp for iOS 25.27.73 अपडेट के जरिए नया Unified Call Hub रिलीज कर दिया है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए मैसेज कैसे भेजें? जानिए यहां
Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में WhatsApp for iOS 25.27.73 अपडेट का हवाला देते हुए नए Unified Call Hub फीचर की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस अपडेट के बाद WhatsApp में नया Unified Call Hub टैब जुड़ गया है, जिसमें कई सारे कॉलिंग फीचर्स मिलते हैं। हालांकि, App Store पर अभी भी iOS 25.27.72 अपडेट लिस्ट है। और पढें: WhatsApp पर बड़ी फाइल्स भेजें बिना क्वालिटी खोए, इन तरीकों का करें इस्तेमाल
📝 WhatsApp for iOS 25.27.73: what’s new?
और पढें: भारत सरकार का बड़ा फैसला, बिना SIM बिल्कुल नहीं चलेगा WhatsApp, जल्द लागू होगा ये सख्त नियम
WhatsApp is rolling out a feature that improves accessibility and interaction within the Calls tab, and it’s available to some users!https://t.co/ByJAs8px7k pic.twitter.com/QqjqzKAtA2
— WABetaInfo (@WABetaInfo) October 1, 2025
रिपोर्ट में इस फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। इस स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि iPhone यूजर्स को नया Unified Call Hub टैब मिला है, जिसमें यूजर्स को कॉल लिस्ट, कॉल शेड्यूल करने की सुविधा, नया डायलर ऑप्शन व फेवरेट जैसे ऑप्शन मिलते हैं।
कॉल टैब में आप उन सभी कॉल्स की हिस्ट्री देख सकते हैं, जिसने आपके हाल-फिलहाल में बात की है। वहीं, शेड्यूल कॉल टैब के जरिए आप भविष्य में की जाने वाली कॉल्स को शेड्यूल भी कर सकते है। नया डायलर की बात करें, तो यह फोन के डायलर की तरह ही व्हाट्सऐप में काम करने वाला है। इस डायलर के जरिए आप सीधे व्हाट्सऐप यूजर का नंबर डायल करके उन्हें कॉल लगा सकते हैं। इसके अलावा, लिस्ट में फेवरेट टैब भी मौजूद है, जिसमें आप उन व्हाट्सऐप यूजर्स को एड कर सकते हैं जिन्हें आप अक्सर व्हाट्सऐप कॉल करते रहते हैं। इस फेवरेट टैब की मदद से आप 1 क्लिक में उन सभी नंबर को एक्सेस कर सकेंगे।