comscore

WhatsApp में आया नया Dial टैब, नंबर डालकर सीधे लगा सकेंगे कॉल, Unified Call Hub की एंट्री!

WhatsApp पर कुछ यूजर्स के लिए Unified Call Hub फीचर आ गया है, जिसमें यूजर्स को नए कॉलिंग फीचर्स मिल रहे हैं। इसमें नया Dial टैब और Scheduling Call टैब मौजूद है।

Published By: Manisha | Published: Oct 02, 2025, 09:38 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है। काफी समय से व्हाट्सऐप का नया Unified Call Hub चर्चा में बना हुआ है। इस नए कॉल हब सेक्शन के लिए इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने कॉलिंग को पहले से ज्यादा आसान बनाने की कोशिश की है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो लीक्स में बना हुआ यह फीचर फाइनली iOS यूजर्स के लिए रोलआउट हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने लेटेस्ट WhatsApp for iOS 25.27.73 अपडेट के जरिए नया Unified Call Hub रिलीज कर दिया है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: WhatsApp यूजर्स की मौज, Live Photos-Chat Themes जैसे ढेरों फीचर एक-साथ हुए रोलआउट

Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में WhatsApp for iOS 25.27.73 अपडेट का हवाला देते हुए नए Unified Call Hub फीचर की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस अपडेट के बाद WhatsApp में नया Unified Call Hub टैब जुड़ गया है, जिसमें कई सारे कॉलिंग फीचर्स मिलते हैं। हालांकि, App Store पर अभी भी iOS 25.27.72 अपडेट लिस्ट है। news और पढें: WhatsApp में आ रहा Incognito Mode, अब Meta AI से कर सकेंगे सीक्रेट चैट!

WhatsApp स्क्रीनशॉट

रिपोर्ट में इस फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। इस स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि iPhone यूजर्स को नया Unified Call Hub टैब मिला है, जिसमें यूजर्स को कॉल लिस्ट, कॉल शेड्यूल करने की सुविधा, नया डायलर ऑप्शन व फेवरेट जैसे ऑप्शन मिलते हैं।

WhatsApp का नया Dial टैब

कॉल टैब में आप उन सभी कॉल्स की हिस्ट्री देख सकते हैं, जिसने आपके हाल-फिलहाल में बात की है। वहीं, शेड्यूल कॉल टैब के जरिए आप भविष्य में की जाने वाली कॉल्स को शेड्यूल भी कर सकते है। नया डायलर की बात करें, तो यह फोन के डायलर की तरह ही व्हाट्सऐप में काम करने वाला है। इस डायलर के जरिए आप सीधे व्हाट्सऐप यूजर का नंबर डायल करके उन्हें कॉल लगा सकते हैं। इसके अलावा, लिस्ट में फेवरेट टैब भी मौजूद है, जिसमें आप उन व्हाट्सऐप यूजर्स को एड कर सकते हैं जिन्हें आप अक्सर व्हाट्सऐप कॉल करते रहते हैं। इस फेवरेट टैब की मदद से आप 1 क्लिक में उन सभी नंबर को एक्सेस कर सकेंगे।