WhatsApp जल्द ला रहा है कमाल का अपडेट, ग्रुप चैट में मिलेगा ये शानदार फीचर

क्या आप भी ग्रुप चैट के बार-बार आने वाले नोटिफिकेशन से परेशान रहते हैं? WhatsApp अब आपके लिए एक नया और कमाल का फीचर लाने वाला है, जल्द ही आप ग्रुप में @everyone मेंशन को म्यूट कर पाएंगे, जिससे सिर्फ वही नोटिफिकेशन आएंगे जो आप सच में देखना चाहते हैं। आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 23, 2025, 12:09 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: WhatsApp में आया कमाल का फीचर, टेक्स्ट और वॉइस नोट भूल जाइए, अब यूज करें Video Notes

WhatsApp लगातार अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर लाता रहता हैअब खबर है कि कंपनी एंड्रॉइड ऐप में एक ऐसा ऑप्शन टेस्ट कर रही है, जिससे ग्रुप चैट में आने वाले @everyone मेंशन को म्यूट किया जा सकेगाअक्सर बड़े ग्रुप्स में हर कोईeveryone” का इस्तेमाल करता है, जिससे सभी सदस्यों को एक साथ नोटिफिकेशन मिलते हैंकई बार यह फीचर परेशान करने वाला साबित होता है, खासकर तब जब इसकाूज बार-बार या बिना जरूरत के किया जाएइसी समस्या का हल देने के लिए WhatsApp अब ऐसा फीचर लाने की तैयारी कर रहा है, जो यूजर्स को नोटिफिकेशन कंट्रोल करने की सुविधा देगा news और पढें: WhatsApp पर बनाएं Nano Banana वाली वायरल तस्वीरें, जानें कैसे

WABetaInfo ने दी जानकारी

WhatsApp से जुड़ी जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने बताया है किMute @everyone” नाम का नया फीचर एंड्रॉइड वर्जन 2.25.27.1 में देखा गया हैयह वर्जन फिलहाल बीटा अपडेट के रूप में मौजूद है, लेकिन अभी तक यह फीचर किसी भी यूजर के लिए एक्टिव नहीं किया गया हैरिपोर्ट के अनुसार इस फीचर को आने वाले समय में टेस्टिंग के लिए रोलआउट किया जा सकता हैWhatsApp की सेटिंग्स में नोटिफिकेशन सेक्शन के अंदरMute @everyone” का नया ऑप्शन दिखा है, जो डिफॉल्ट रूप से ऑफ रहता हैयानी इसे सिर्फ वही यूजर ऑन कर सकेगा जिसे इसकी जरूरत होगी news और पढें: WhatsApp में आ रहा नया फीचर, जल्द जोड़ पाएंगे Facebook Profile लिंक

क्यों लाया जा रहा है यह फीचर?

WhatsApp ने पहले ही @everyone फीचर सभी ग्रुप सदस्यों को उपलब्ध कराया था, ताकि सिर्फ Admin ही नहीं बल्कि कोई भी सदस्य सभी को एक साथ मेंशन कर सकेहालांकि इसका इस्तेमाल कई बार बेवजह भी किया जाने लगा, जिससे नोटिफिकेशन बार-बार आने लगे और यह फीचर कई यूजर्स के लिए परेशानी का कारण बन गयाइसी कारण WhatsApp अब इसका उल्टा फीचर तैयार कर रहा है, जिससे यूजर्स के पास यह कंट्रोल रहेगा कि वे ऐसे नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं या नहींखास बात यह है कि अगर कोई ग्रुप पूरी तरह म्यूट किया गया हो, तब भी यूजर चाहें तो सिर्फ @everyone के नोटिफिकेशन पाने का ऑप्शन ऑन कर सकते हैं

कब होगा लॉन्च?

फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है और यहां तक कि बीटा प्रोग्राम से जुड़े यूजर्स के लिए भी उपलब्ध नहीं हैरिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले कुछ हफ्तों में WhatsApp इसे टेस्टिंग के लिए जारी कर सकता है और उसके बाद इसे स्थायी रूप से सभी के लिए लॉन्च किया जाएगायह फीचर उन लोगों के लिए बेहद मददगार साबित होगा जो बड़े ग्रुप्स का हिस्सा होते हैं और बार-बार आने वाले नोटिफिकेशन से परेशान रहते हैंमाना जा रहा है कि इसके आने से WhatsApp का ग्रुप चैट अनुभव और बेहतरपर्सनलाइज्ड हो जाएगा