comscore

WhatsApp पर अब सिर्फ 1 घंटे के लिए भी लगा सकेंगे Status, आ रहा नया फीचर

WhatsApp पर जल्द ही Status में भी Disappearing सपोर्ट जोड़ा जाने वाला है। इस सपोर्ट के बाद सेट की गई लिमिट क बाद व्हाट्सऐप स्टेटस अपने-आप गायब हो जाएगा। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jul 23, 2025, 03:53 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp में Disappearing मैसेज काफी पॉपुलर फीचर है। इस फीचर की मदद से भेजे गए व्हाट्सऐप मैसेज अपने-आप चैट से कुछ देर बाद डिलीट हो जाते हैं। सिक्योरिटी व प्राइवेसी के लिहाज से यह फीचर काफी काम का साबित होता है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो जल्द ही Disappearing फीचर का सपोर्ट व्हाट्सऐप स्टेटस में मिलने वाला है। दरअसल, यह फोटो व वीडियो में लगाए जाने वाला स्टेटस नहीं बल्कि About सेक्शन में आने वाला स्टेटस होगा। अक्सर देखा गया है कि लोग एक बार स्टेटस लगाने के बाद सालों-साल एक ही स्टेटस को व्हाट्सऐप पर लगाकर रखते हैं। यदि किसी ने Busy का स्टेटस लगाया है, तो वह महीनों तक Busy ही रहता है। ऐसे में नया Disappearing फीचर एक समय बाद स्टेटस को खुद-ब-खुद आपके अकाउंट से हटा देगा। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो WhatsApp beta for Android 2.25.21.17 अपडेट में Disappearing Status फीचर को स्पॉट किया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अब अपने व्हाट्सऐप स्टेटस को लिमिटेड समय के लिए लगा सकते हैं। आपके द्वारा सेट की गई टाइम लिमिट के बाद वो स्टेटस अपने-आप आपके अकाउंट से गायब हो जाएगा। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट


रिपोर्ट में इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि Disappearing स्टेटस फीचर के जरिए यूजर्स को स्टेटस लगाने के लिए कई टाइम ड्यूरेशन के ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें 30 मिनट, 1 घंटा, 2 घंटे, 4 घंटे, 8 घंटे व 1 दिन के ऑप्शन शामिल हैं। साथ ही आप टाइम ड्यूरेशन को कस्टमाइज भी कर सकते हैं। स्टेटस डालते हुए जैसे ही आपको टाइम ड्यूरेशन सिलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा।

1 घंटे में स्टेटस होगा Disappearing

यह नया फीचर आपको व्हाट्सऐप सेटिंग्स में जाकर मिलेगा। सेटिंग्स में जाने के बाद आपको About सेक्शन में जाना होगा। यहां आपको Account से ऊपर About का ऑप्शन दिखेगा। जैसे ही About पर जाएंगे, तो आपको नया स्टेटस लगाने के साथ-साथ टाइम ड्यूरेशन सेट करने का ऑप्शन मिलेगा। यदि आप अगले 1 घंटे बिजी रहने वाले हैं, तो आप ड्यूरेशन में 1 घंटे के लिए Busy का स्टेटस लगा सकेंगे। 1 घंटे बाद वो Busy स्टेटस अपने आप अकाउंट से हट जाएगा।