comscore

WhatsApp में जल्द आएगा नया फीचर, बदल जाएगा स्टेटस देखने का अंदाज

WhatsApp में बहुत जल्द स्टेटस देखने का अंदाज बदलने वाला है, क्योंकि कंपनी प्लेटफॉर्म पर सर्च फिल्टर जोड़ने वाली है। इससे स्टेटस देखने के लिए बार-बार स्टेटस लिस्ट स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 05, 2023, 07:43 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp जल्द अपग्रेड होने वाला है।
  • व्हाट्सएप में नया सर्च फिल्टर आने वाला है।
  • इससे स्टेटस देखने का अंदाज पूरी तरह से बदल जाएगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म को अपग्रेड करने के लिए लगातार काम कर रहा है। हाल ही में मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने व्हाट्सएप स्टेटस को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर करने के लिए नए टूल की टेस्टिंग शुरू की थी। अब खबर है कि कंपनी स्टेटस देखने के लिए नया सर्च फिल्टर लाने वाली है। इस अपकमिंग फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से किसी के भी स्टेटस को देख पाएंगे। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

व्हाट्सएप फीचर पर नजर रखने वाली वेबसाइट wabetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, iOS 23.25.10.71 बीटा अपडेट रिलीज किया गया है। इसको डाउनलोड करने पर फिल्टर फीचर मिल रहा है, जिसके जरिए स्टेटस को सर्च करके देखा जा सकता है। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि व्हाट्सएप स्टेटस के सर्च फीचर में चार फिल्टर मिल रहे हैं। इनमें All, Recent, Viewed और Muted ऑप्शन शामिल हैं। इनकी मदद से यूजर प्लेटफॉर्म पर स्टेटस देख सकेंगे और उन्हें बार-बार स्टेटस देखने के लिए स्टेटस लिस्ट स्क्रॉल नहीं करनी पड़ेगी।

कहां मिलेगा नया फीचर

सर्च फिल्टर स्टेटस अपडेट में सर्च बार के रूप में मिलेगा। All पर क्लिक करने पर सभी स्टेटस देखने को मिलेंगे, जबकि Recent में केवल वो स्टेटस नजर आएंगे, जिन्हें हाल ही में शेयर किया गया है। अब Viewed ऑप्शन की बात करें, तो इसमें पहले देखे गए स्टेटस दोबारा देखने को मिलेंगे। वहीं, Muted फिल्टर पर क्लिक करने पर म्यूट किए गए स्टेटस देखने को मिलेंगे। माना जा रहा है कि इस सुविधा यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा और स्टेटस देखना का तरीका पूरी तरह से बदल जाएगा।

कब मिलेगा सर्च फिल्टर

व्हाट्सएप का सर्च फिल्टर अभी टेस्टिंग जोन है। यह सुविधा बीटा iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस फीचर को एंड्रॉइड यूजर्स के लिए जारी किया जा चुका है। उम्मीद है कि स्टेटस फिल्टर को नए साल की शुरुआत में सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।

आपको बता दें कि व्हाट्सएप ने कुछ दिन पहले सीक्रेट कोड फीचर को रिलीज किया था। इस फीचर की मदद से आप अपनी निजी व्हाट्सऐप चैट को छुपा सकते हैं। इससे यूजर्स की प्राइवेसी बनी रहेगी। इससे पहले कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए चैट लॉक फीचर को रोलआउट किया था।