comscore

WhatsApp पर फोटो शेयर करने में आएगा डबल मजा, आ रहा नया Share Motion Photo फीचर!

WhatsApp पर यूजर्स को मिलेगा iOS वाला खास फीचर। जल्द व्हाट्सऐप से ले सकेंगे Live Photo जैसे Motion Photos फीचर का मजा। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Aug 10, 2025, 09:45 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने यूजर्स की सेफ्टी और उनके एक्सपीरियंस को एन्हैंस करने के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लेकर आती रहती है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक नया Motion Photo शेयरिंग फीचर लेकर आने वाला है। यह iOS के Live Photos जैसा ही फीचर होने वाला है, जिसमें आपको फोटो क्लिक करने से पहले व बाद के मूवमेंट फोटो में देखने को मिलेंगे। खास बात यह है कि लाइव फोटो में सिर्फ मूवमेंट कैप्चर होता है, लेकिन Motion Photos मूवमेंट के साथ-साथ ऑडियो को भी कैप्चर करने वाला है। आइए जानते हैं इस फीचर से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में WhatsApp beta for Android 2.25.22.29 अपडेट का हवाला देते हुए जानकारी दी गई है कि व्हाट्सऐप में जल्द ही सिंगल चैट, ग्रुप चैट व चैनल्स के लिए नया Share Motion Photos फीचर आने वाला है। इस फीचर के जरिए भेजी गई फोटो में न केवल आपको मूवमेंट देखने को मिलेगा बल्कि इसमें ऑडियो भी मौजूद होगी। जैसे कि हमने बताया यह फीचर iOS में मिलने वाले Live Photos की ही तरह काम करेगा। इस रिपोर्ट में फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। news और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी


स्क्रीनशॉट की बात करें, तो कुछ यूजर्स को Motion Photos का एक्सेस मिल चुका है। मोशन फोटो की बात करें, तो इसमें फोटो खिंचने से पहले व बाद के मूवमेंट कैप्चर होंगे। इन मूवमेंट रिकॉर्डिंग में ऑडियो भी एड होगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह फीचर फिलहाल कुछ ही बीटा टेस्टर्स को प्राप्त हुआ है। टेस्टिंग के दौरान इस फीचर का फीडबैक लिया जाएगा और फिर इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। इस फीचर के बाद से यूजर्स को मोशन फोटो के लिए थर्ड-पार्टी ऐप पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

आपको बता दें, व्हाट्सऐप से पहले कुछ एंड्रॉइड स्मार्टफोन मेकर कंपनियां अपने डिवाइस में पहले से ही iOS जैसा Live Photo फीचर लेकर आ चुकी है। इसमें Samsung व Google आदि शामिल हैं। इन ब्रांड्स के फोन में आपको यह Motion Photo फीचर मिलेगा। ये डिवाइस फोटो खिंचने से पहले अपने-आप कुछ सेकेंट पहले से मूवमेंट को फोन में कैप्चर कर लेते हैं।