17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp में अब डेट से सर्च पाएंगे मैसेज, आया Search by date फीचर

WhatsApp के लिए सर्च बाई डेट फीचर पेश किया गया है। अब यूजर्स इस फीचर की मदद से चैट में स्पेसिफिक डेट का मैसेज सर्च कर पाएंगे। इस फीचर को यूज करना बहुत आसान है।

Published By: Mona Dixit

Published: Feb 29, 2024, 10:42 AM IST

WhatsApp Search by date

Story Highlights

  • WhatsApp चैट में अब डेट से मैसेज सर्च कर पाएंगे।
  • Meta CEO मार्क ने अपने व्हाट्सऐप चैनल से फीचर की घोषणा की है।
  • इस फीचर की मदद से मैसेज ढूंढना आसान हो जाएगा।

WhatsApp में एक नया फीचर Search by Date आ गया है। Meta के CEO Mark Zuckerberg ने अपने व्हाट्सऐप चैनल पर इस फीचर की जानकारी दी है। यह यूजर्स को चैट में स्पेसिफिश डेट सिलेक्ट करके मैसेज सर्च करने की सुविधा देगा। इससे अब यूजर्स आसानी से किसी भी चैट में जरूरी मैसेज ढूंढ सकते हैं। इसे यूज करना बहुत ही आसान है। आइये, फीचर के बारे में डिटेल में जानते हैं। साथ ही, इसे यूज करने का पूरा प्रोसेस भी बताते हैं।

WhatsApp Search by date

WhatsApp Search by date फीचर की मदद से यूजर्स पूरी चैट में के सभी मैसेज को स्किप करके, किसी स्पेसिफिक डेट के मैसेज को सर्च कर पाएंगे। अभी तक, आप केवल शब्द लिखकर ही आप मैसेज सर्च कर पाते हैं, जो कि हर यूजर्स के लिए उपयोगी और आसान नहीं होता है।

इस फीचर को ग्लोबली एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है। नए फीचर का यूज करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले ऐप को अपडेट करना होगा। ऐप के अलावा, व्हाट्सऐप के वेब यूजर्स और Mac डेस्कटॉप के लिए फीचर लाइव हो गया है।

TRENDING NOW

आईफोन यूजर्स डेट से ऐसे सर्च करें मैसेज

  • Search by Date फीचर का यूज करने के लिए आईफोन यूजर्स को सबसे पहले उस चैट को ओपन करना होगा, जिसमें मैसेज सर्च करना है।
  • उसके बाद प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही प्रोफाइल इंफो सेक्शन में आपको सर्च का ऑप्शन मिलेगा।
  • उस पर क्लिक करें। अब स्क्रीन पर नीचे की तरफ राइट साइड में कैलेंडर का आइकन बनकर आएगा।
  • इस पर क्लिक करते ही सारी डेट का ऑप्शन आ रहा होगा।
  • आपको जिस डेट का मैसेज सर्च करना है, वह सिलेक्ट करें।
  • फिर Jump to date पर क्लिक कर दें। ऐसा करते ही आप पूरी चैट में सारे मैसेज स्किप करके सीधा उस डेट की चैट पर जंप कर जाएंगे।

एंड्रॉयड के लिए अपनाएं यह फीचर

  • एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए आपको चैट ओपन करने के बाद राइट साइड में आ रहे तीन डॉट आइकन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर कैलेंडर के आइकन पर क्लिक करें और डेट सिलेक्ट कर लें।
  • इस तरह आप डेट से मैसेज सर्च कर पाएंगे।

 

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language