
WhatsApp में एक नया फीचर Search by Date आ गया है। Meta के CEO Mark Zuckerberg ने अपने व्हाट्सऐप चैनल पर इस फीचर की जानकारी दी है। यह यूजर्स को चैट में स्पेसिफिश डेट सिलेक्ट करके मैसेज सर्च करने की सुविधा देगा। इससे अब यूजर्स आसानी से किसी भी चैट में जरूरी मैसेज ढूंढ सकते हैं। इसे यूज करना बहुत ही आसान है। आइये, फीचर के बारे में डिटेल में जानते हैं। साथ ही, इसे यूज करने का पूरा प्रोसेस भी बताते हैं।
WhatsApp Search by date फीचर की मदद से यूजर्स पूरी चैट में के सभी मैसेज को स्किप करके, किसी स्पेसिफिक डेट के मैसेज को सर्च कर पाएंगे। अभी तक, आप केवल शब्द लिखकर ही आप मैसेज सर्च कर पाते हैं, जो कि हर यूजर्स के लिए उपयोगी और आसान नहीं होता है।
इस फीचर को ग्लोबली एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है। नए फीचर का यूज करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले ऐप को अपडेट करना होगा। ऐप के अलावा, व्हाट्सऐप के वेब यूजर्स और Mac डेस्कटॉप के लिए फीचर लाइव हो गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।
Author Name | Mona Dixit
Select Language