05 Sep, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp में एक साथ आए कई Tools, चैटिंग और कॉलिंग करने में आएगा बहुत मजा

WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए नए Tools को जोड़ने का ऐलान किया है। इनमें Animated Emoji और Photo Polls जैसे फीचर शामिल हैं। इनके इस्तेमाल से यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा और चैटिंग व कॉलिंग करने में मजा आएगा।

Published By: Ajay Verma

Published: Jun 14, 2025, 10:00 AM IST

WhatsApp (10)

WhatsApp इस्तेमाल करने वालों के लिए खुशखबरी है। इस चैटिंग प्लेटफॉर्म पर चैट, कॉल और चैनल टैब में एक साथ कई Tools को जोड़ने का ऐलान किया गया है। इनमें Animated Emoji, Avatar Social Sticker  से लेकर Photo Polls तक शामिल हैं। इनके इस्तेमाल से चैटिंग-कॉलिंग करने का मजा दोगुना हो जाएगा और यूसिंग अनुभव भी बेहतर होगा। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं व्हाट्सएप के नए टूल के बारे में विस्तार से…

Chats

WhatsApp ने यूजर्स को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए चैट सेगमेंट को अपडेट कर Animated Emoji और Animated Sticker मेकर को जोड़ा है। इससे यूजर्स अपनी पसंदीदा वीडियो को स्टीकर में तब्दील कर सकेंगे। इसके अलावा, Avatar Social Sticker शेयर और कई फोटो व वीडियो पर सिंगल कैप्शन जोड़ने की सुविधा मिलेगी।

Calls

वीडियो कॉलिंग को अपग्रेड कर 6 नए फिल्टर और विजुअल इफेक्ट को एड किया गया है। अच्छी बात यह है कि वीडियो कॉल के दौरान एक्टिव फिल्टर व इफेक्ट के साथ फोटो भी क्लिक की जा सकेगी। कंपनी का मानना है कि इन फिल्टर और इफेक्ट से यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा और उनका इंटरेस्ट बना रहेगा।

Photo Polls

चैटिंग ऐप व्हाट्सएप ने चैनल में Photo Polls फंक्शन देने की घोषणा की है। इससे व्हाट्सएप चैनल के एडमिनिस्ट्रेटर फोटो के साथ पूल ऑप्शन को जोड़ सकेंगे, जिससे पूल अधिक इंटरएक्टिव हो जाएगा।

WhatsApp Status

व्हाट्सएप स्टेटस में अब पूरे ग्रुप को मेंशन करने की सुविधा मिलेगी। जब यूजर किसी व्हाट्सएप स्टेटस में ग्रुप को मेंशन करेंगे, तो इसका नोटिफिकेशन सभी ग्रुप के मेंबर को मिलेगा और वे स्टेटस को अपनी प्रोफाइल पर शेयर भी कर सकेंगे।

TRENDING NOW

कब तक मिलेंगे नए टूल

खबर में ऊपर बताए गए सभी व्हाट्सएप फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है। आने वाले हफ्तों में सभी Android और iPhone यूजर्स को इन सुविधाओं का सपोर्ट मिलने लगेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language