19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp में अब पता चलेगा कितनी देर में लोड होगा लिंक प्रीव्यू, आया नया अपडेट

WhatsApp के कुछ बीटा यूजर्स के लिए एक ट्वीट इंटरफेस रोल आउट हो रहा है। इससे लिंक प्रीव्यू के लिए उन्हें अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा।

Published By: Mona Dixit

Published: Mar 22, 2023, 11:21 AM IST

WhatsApp

Story Highlights

  • WhatsApp के सभी यूजर्स को जल्द मिलेगा लिंक प्रीव्यू के लिए यह नया इंटफेस।
  • बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है नई सुविधा।
  • अब पता चलेगा कितनी देर में लोड होगा लिंक प्रीव्यू।

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लिंक प्रीव्यू करते समय एक नया इंटफेस रोल आउट कर रहा है। हालांकि, इसे अभी सभी यूजर्स के लिए रोल आउट नहीं किया गया है। फिलहाल, लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के केवल कुछ बीटा यूज ही इस ट्वीक इंटरफेस का यूज कर पा रहे हैं। चैट बार में लिंक डालने पर बीटा टेस्टर्स को एक बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।

WhatsApp Tweaked Interface

WhatsApp के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने इसकी जानकारी दी है। हालिया रिपोर्ट के अनुसार, नया बीटा बिल्ड कुछ बीटा टेस्टर्स को चैट बार में लिंक डालते समय एक बेहतरीन एक्सपीरियंस दे रहा है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि TestFlight पर iOS 23.6.0.71 update के लिए लेटेस्ट WhatsApp Beta उपलब्ध है। 23.5.0 बिल्ड की तरह इस नए वर्जन में भी कुछ सुधार और बग फिक्स शामिल हैं। इसमें उन यूजर्स के लिए फिक्स है, जो iCloud से अपने चैट हिस्ट्री को रिस्टोर नहीं कर पा रहे थे। इसे iOS 23.5.78 अपडेट के लिए व्हाट्सऐप में संबोधित किया गया था।

अब जल्द मिलेगा लिंक प्रीव्यू

रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। जब भी WhatsApp में कोई लिंक डाला जाता है, तो चैट बार के ऊपर एक नई रो दिखाई देती है और ऐप लिंक प्रीव्यू लोड करते समय रो को एनिमेट करता है। पहले, यूजर्स को इस बात की कोई जानकारी नहीं मिलती कि व्हाट्सऐप प्रीव्यू लोड कर रहा है या नहीं।

इससे निश्चित रूप से कन्फ्यूजन और समय बर्बाद होता है, क्योंकि यूजर्स प्रीव्यू के आने का इंतजार करते थे। हालांकि, बेहतर लिंक प्रीव्यू इंटरफेस से पता चला है कि व्हाट्सऐप यह कन्फर्म करता है कि प्रीव्यू कब लोड हो रहा है और कब उपलब्ध है। इस कारण यूजर्स को प्रीव्यू उपलब्ध नहीं होने पर लोड करने के लिए अधिक इंतजार करने की जरूरत नहीं है।

TRENDING NOW

यह इंटरफेस अभी कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। इसे जल्द सभी के लिए रोल आउट किया जा रहा है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language