Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Dec 08, 2023, 09:09 AM (IST)
WhatsApp ने Channels फीचर के लिए एक नई सुविधा रोल आउट करना शुरू कर दिया है। अब चैनल के मालिक एडमिन के लिए कॉन्टैक्ट को इनवाइट भेज सकते हैं। इसका मतलब है कि चैनल के लिए अब एडमिन भी सिलेक्ट किया जा सकता है। पिछले काफी समय से कंपनी इस फीचर पर काम कर रही थी। अब लंबे इंतजार के बाद फीचर को रोल आउट किया जा रहा है। हालांकि, फिलहाल यह सुविधा केवल कुछ लकी बीटा टेस्टर्स को मिल रही है। जल्द ही इसे स्टेबल वर्जन के लिए भी लाया जाएगा। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अब Channels और Status में आएंगे Ads
व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में Channel admin फीचर के रोल आउट की जानकारी मिली है। रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Android 2.23.26.5 update के साथ Meta के स्वामित्व वाला ऐप कुछ बीटा यूजर्स के लिए चैनल एडमिन रोल आउट कर रहा है। और पढें: Airtel और Google ने मिलकर भारत में RCS मैसेजिंग की शुरु करने का लिया फैसला, WhatsApp को मिलेगी टक्कर!
इससे पहले WhatsApp beta for Android 2.23.23.7 update से पता चला था कि कंपनी चैनल के मालिक को चैनल के लिए एडमिन ऐड करने के लिए सुविधा देने पर काम कर रहा है। और पढें: WhatsApp पर ये चीजें दिखें तो समझ जाएं हो गया है हैक, तुरंत करें ये काम
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसमें साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि यह फीचर कैसे काम करेगा।
स्क्रीनशॉट के अनुसार, WhatsApp Channel इंफो स्क्रीन में एक नई सुविधा दिख रही है। इसके जरिए चैनल के मालिक चैनल के लिए एडमिन को इनवाइट कर सकते हैं। इस अपडेट के साथ कुछ चैनल के मालिक अब 15 कॉन्टेक्ट को इनवाइट करने की सुविधा मिल रही है। चैनल का एडमिन भी बन सकेगा, जो मालिक के द्नारा भेजे गए इनवाइट को स्वीकार करेगा।
एक चैनल एडमिन चैनल का नाम, आइकन, डिटेल और सेटिंग्स में बदलाव कर सकता है। ध्यान रखें कि अभी यह फीचर कुछ एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है। भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ यह सभी के लिए रोल आउट होगा।
इसके अलावा भी लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के चैनल फीचर में जल्द कई नई सुविधाएं जुड़ने वाली हैं, जो अभी डेवलपमेंट फेज में है। इन सुविधाओं से यूजर्स के चैनल्स और भी उपयोगी और मजेदार हो जाएंगे।