Published By: Mona Dixit | Published: Mar 11, 2023, 10:24 AM (IST)
WhatsApp Group को और भी मजेदार बनाने के लिए लगातार नए फीचर्स ला रहा है। पिछले कुछ समय से एक नया फीचर Approve new participants चर्चा में बना हुआ है। अब आखिरकार इसे रोल आउट करना शुरू कर दिया गया है। इस फीचर की मदद से ग्रुप में ऐड होने वाले सदस्यों को एडमिन से अप्रूवल लेना होगा। हालांकि, इसे अभी कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए लाया गया है। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: नोएडा में हुई 12 करोड़ की ठगी, WhatsApp का सहारा लेकर लगाया चूना, जानें कैसे रहे सुरक्षित
Meta के स्वामित्व वाले लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में ग्रुप्स के लिए एक नया फीचर Approve new participants आ गया है। व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने इसकी जानकारी दी है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, iOS 23.5.0.74 update के लिए WhatsApp beta इंस्टॉल करने के बाद यह फीचर कुछ यूजर्स के लिए उपलब्ध है। और पढें: WhatsApp–Telegram जैसी कंपनियां नई सरकारी SIM Binding पॉलिसी से नाराज, लेकिन Jio–Airtel ने इस फैसले का किया स्वागत
इससे पहले लेटेस्ट Android 2.23.6.9 update के लिए WhatsApp beta इंस्टॉल करने वाले कुछ बीटा टेस्टर्स को यह सुविधा मिली थी। काफी समय पहले ही WABetainfo ने यह जानकारी दे दी थी कि कंपनी एक ऐसा फीचर डेवलप कर रही है, जो एडमिन को ग्रुप में ज्वाइन करने वाले नए सदस्यों को अप्रूव करने की सुविधा देगा। इसका मतलब है कि इस फीचर की मदद अब ग्रुप में ऐड होने वाले लोगों को एडमिन के अप्रूवल की जरूरत होगी। बिना अप्रूवल वे ग्रुप को ज्वाइन नहीं कर पाएंगे। और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए मैसेज कैसे भेजें? जानिए यहां
एडमिन अपनी इच्छा और ग्रुप की जरूरत को देखते हुए किसी भी सदस्य की ग्रुप ज्वाइन करने की रिक्वेस्ट को अप्रूव या रिजेक्ट कर सकते हैं। रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है, जिसमें बताया गया है कि यह फीचर कैसे काम करेगा।
स्क्रीनशॉट के अनुसार, ग्रुप सेटिंग में एक नया Approve new participants ऑप्शन मिल रहा है। इसके सामने दिए गए टॉगल पर क्लिक करके इस फीचर को इनेबल किया जा सकता है। इसके ऑन होके बाद ग्रुप में ऐड होने के इच्छुक यूजर रिक्वेस्ट भेज सकेंगे। इसके बाद एडमिन के अप्रूव करने के बाद ही वह ग्रुप में जुड़ पाएगा।
एडमिन ग्रुप इंफो स्क्रीन से या फिर इन-चैट बैनर पर क्लिक करके Pending participants ओपन कर सकते हैं। फिर ग्रुप में ऐड होने के लिए आईं रिक्वेस्ट का रिव्यू कर सकते हैं।
ध्यान रखें कि फिलहाल यह सुविधा Test Flight ऐप से iOS के लिए WhatsApp beta का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करने वाले कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। आगे आने वाले समय में सभी यूजर्स इसका यूज कर पाएंगे।