Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 20, 2024, 05:58 PM (IST)
WhatsApp ने न्यू ईयर (New Year) को खास बनाने के लिए आकर्षक कॉलिंग इफेक्ट से लेकर नए स्टिकर पैक तक को लॉन्च किया है। इनके जरिए यूजर्स मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर एक-दूसरे को अलग अंदाज में नए साल की शुभकामनाएं दे सकेंगे। कंपनी का मानना है कि नए स्टिकर पैक और कॉलिंग इफेक्ट से यूजर्स की न्यू ईयर ईव (शाम) बेहद खास बन जाएगी और उन्हें नए टूल यूज करने में भी बहुत मजा आएगा। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
व्हाट्सएप के मुताबिक, NYE Calling Effect के आने से यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान फेस्टिव बैकग्राउंड, फिल्टर और इफेक्ट जोड़ने की सुविधा मिलेगी। इससे यूजर्स का वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप में नया एनिमेटेड रिएक्शन जोड़ा गया है। जब यूजर्स किसी भी मैसेज पर रिएक्शन देंगे, तो उन्हें मैसेज के आसपास स्पार्कल और रंग-बिरंगे पेपर हवा में उड़ते हुए नजर आएंगे। अच्छी बात यह है कि यह एनिमेशन सेंडर और रिसीवर दोनों को ही दिखाई चैट बॉक्स में दिखाई देगा। और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
न्यू ईयर को ध्यान में रखकर ऐप में स्पेशल न्यू ईयर ईव स्टिकर पैक ऐड किया गया है। इसके माध्यम से यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को न्यू ईयर विश कर पाएंगे। इसमें अवतार स्टिकर भी शामिल हैं।
कंपनी के अनुसार, ऊपर बताए गए कॉलिंग इफेक्ट, रिएक्शन और स्टिकर सीमित समय के लिए अवेलेबल हैं। इन सभी फीचर्स का इस्तेमाल 3 जनवरी 2025 तक किया जा सकेगा। इसके बाद इफेक्ट्स और स्टिकर को प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाएगा।
अंत में बताते चलें कि मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने पिछले महीने वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट फीचर को रोलआउट किया था। इस टूल की खासियत है कि यह किसी भी वॉइस मैसेज को टेक्स्ट में तब्दील कर देता है। इस सुविधा के आने से यूजर्स अब वॉइज मैसेज को पढ़ पाएंगे। उन्हें सुनने की जरूरत नहीं पड़ेगी।