Published By: Harshit Harsh | Published: Jan 31, 2023, 03:45 PM (IST)
Twitter जल्द ही अपना पेमेंट फीचर ला सकता है। कंपनी ने इसके लिए लाइसेंस लेने की तैयारी में है। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क की माइक्रोब्लॉगिंग कंपनी अपना रेवेन्यू बढ़ाने के लिए एक और एक्सपेरिमेंट करने वाली है। एलन मस्क ने पिछले साल ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर यानी 3.6 लाख करोड़ रुपये में खरीदा है। मिस्टर ट्विटर (Mr. Twitter) ने कमान संभालने के साथ ही माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की कमाई के लिए कई बड़े बदलाव की घोषणा की है। और पढें: सिर्फ 89 रुपए में मिलेगा X Premium, जानिए कैसे मिलेगा और क्या-क्या मिलेगा
फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क की कंपनी जल्द ही ट्विटर के लिए पेमेंट फीचर की शुरुआत कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर के पेमेंट सिस्टम फीचर को कंपनी के प्रोडक्ट डायरेक्टर Ester Crawford लीड कर रहे हैं। हालांकि, एलन मस्क और ट्विटर की तरफ से इस पेमेंट फीचर को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है। और पढें: इंटरनेट पड़ा ठप, X और ChatGPT जैसी कई साइट्स हुई डाउन, यूजर्स हुए परेशान
ट्विटर खरीदने के समय एलन मस्क ने कहा था कि वो ट्विटर को एवरिथिंग ऐप के तौर पर डेवलप करेंगे, जिसमें सोशल नेटवर्किंग के साथ-साथ पीअर-टू-पीअर पेमेंट्स, ई-कॉमर्स आदि शामिल हैं। एलन मस्क द्वारा ट्विटर खरीदने से पहले ही कंपनी इस प्लेटफॉर्म को टिप्स, डिजिटल पेमेंट आदि के लिए सुपर ऐप के तौर पर तैयार कर रही थी। और पढें: Elon Musk ने X में किया बड़ा बदलाव, अब नहीं भेज सकते DMs, उसकी जगह आया ये नया फीचर
पिछले सप्ताह ट्विटर ने अकाउंट सस्पेंड होने पर अपील करने का प्रावधान दिया है। 1 फरवरी यानी कल से यूजर्स अपने अकाउंट के सस्पेंड होने पर उसके लिए अपील कर सकेंगे। पहले एलन मस्क ने अकाउंट सस्पेंड होने पर उसे दोबारा बहाल करने पर रोक लगाने का फैसला किया था। एलन मस्क ने नवंबर 2022 में घोषणा किया था कि पॉलिसी तोड़ने पर अकाउंट ब्लॉक होने के बाद यूजर्स अपील नहीं कर पाएंगे। उनका अकाउंट पूरी तरह सस्पेंड कर दिया जाएगा। इसके अलावा एलन मस्क ने ट्विटर की नई पॉलिसी की भी घोषणा की थी, जिसे Twitter 2.0 का नाम दिया गया।