
Threads ऐप चलना पहले से ज्यादा मजेदार हो गया है। Meta के स्वामित्व वाला माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म समय-समय पर ऐप के लिए नए फीचर्स रोलआउट करता जा रहा है। हाल ही में ऐप ने अपन यूजर्स के लिए 2 नए फीचर रोलआउट किए हैं, जिसमें फोटो लेने और पोस्ट को ड्राफ्ट करन की क्षमता शामिल है। फिलहाल, इन दोनों ही फीचर्स को स्टेज मैनर में रोलआउट किया गया है। ऐसे में आपके ऐप तक इसे पहुंचने में थोड़ा समय लग सकता है। आइए जानते हैं इन दोनों ही फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स।
Instagram के हेड Adam Mosseri ने Threads पोस्ट के जरिए नए फीचर्स की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह पोस्ट को ड्राफ्ट करने और ऐप में फोटो लेने वाले फीचर्स की लंबे समय से टेस्टिंग कर रहे थे। अब फाइनली इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। ये फीचर Android और iOS दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।
Threads के नए फीचर्स में पोस्ट को ड्राफ्ट में सेव करने की क्षमता शामिल है। नए अपडेट के बाद अब यूजर्स ऐप में टेक्स्ट टाइप करके, पोल क्रिएट करके, फोटो व वीडियो एड करके ऑडियो मैसेज को रिकॉर्ड करके उसे तुरंत पोस्ट करने के बजाय उसे सेव ड्राफ्ट कर सकेंगे। सेव ड्राफ्ट फाइल को यूजर्स बाद में कभी भी आकर आराम से एडिट कर सकते हैं और उसे पोस्ट कर सकते हैं।
पोस्ट को ड्राफ्ट सेव करने के अलावा, नए अपडेट के बाद यूजर्स Threads ऐप में फोटो भी ले सकेंगे। इससे पहले यूजर्स को फोटो अपलोड करने के लिए डिफॉल्ट रूप से फोन के कैमरा ऐप में रिडायरेक्ट कर दिया जाता था। वहीं, लेटेस्ट अपडेट के बाद यूजर्स अब थ्रेड्स ऐप के जरिए ही फोटो ले सकेंगे। इसके लिए इसमें इन-ऐप कैमरा मिलेगा। अब यूजर्स सिर्फ कैमरा आइकन पर क्लिक करके लाइव फोटो लेकर ऐप में शेयर कर सकेंगे।
कुछ समय पहले ही Threads में बुकमार्क फीचर को एड किया गया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने फेवरेट पोस्ट को बुकमार्क कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को बस अपने फेवरेट पोस्ट के टॉप पर दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करना होगा। यहां उन्हें Save के ऑप्शन पर टैब करना होगा। इसके बाद यूजर्स फेवरेट सेव पोस्ट को सेटिंग्स में जाकर एक्सेस कर सकेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language