comscore

New Year 2026: WhatsApp लेकर आया खास फीचर्स, अनोखे अंदाज में कर सकेंगे न्यू ईयर विश

New Year 2026: व्हाट्सएप ने न्यू ईयर को खास बनाने के लिए नए फीचर्स रोलआउट किए हैं। इनके जरिए यूजर्स अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को अनोखे अंदाज में हैप्पी न्यू ईयर विश कर पाएंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 30, 2025, 10:32 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

New Year 2026: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने नए साल को ध्यान में रखकर खास फीचर्स रोलआउट किए हैं, जिनका इस्तेमाल करके यूजर्स अनोखे स्टाइल में अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों को न्यू ईयर विश कर सकते हैं। कंपनी का मानना है कि इन स्पेशल फीचर को स्पेशली यूजर्स के लिए लाया गया है। इन लिमिटेड न्यू ईयर फीचर्स के माध्यम से यूजर्स बेहतर तरीके से नया सेलिब्रेट कर पाएंगे। news और पढें: WhatsApp ला रहा है नया कमाल का फीचर, अब सीधे कॉन्टैक्ट्स को भेज सकेंगे चैनल इनवाइट

मिलेंगे 2026 थीम स्टिकर

मेटा के अनुसार, WhatsApp ने अपने प्लेटफॉर्म पर 2026 थीम वाले स्टिकर को जोड़ा है। इन स्पेशल स्टिकर के जरिए यूजर्स एक-दूसरे को न्यू ईयर विश कर सकते हैं। इसके साथ वीडियो कॉल को स्पेशल बनाने के लिए आकर्षक फिल्टर को भी जोड़ा है। इनमें स्टार और फायरवर्क जैसे इफेक्ट शामिल हैं, जो वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन पर दिखाई देंगे। news और पढें: WhatsApp पर एक मैसेज और उड़ गए 16 लाख, कैसे बचें ऐसे फ्रॉड से?

Animated रिएक्शन

व्हाट्सएप ने यूजर्स के लिए एनिमेटेड कंफेटी रिएक्शन को एड किया है। इसके जरिए यूजर्स मैसेज पर अलग अंदाज में प्रतिक्रिया दे सकेंगे, जिससे स्क्रीन पर खास एनिमेशन देखने को मिलेगा। इसके अलावा, स्टेटस में एनिमेटेड स्टिकर जोड़ने की सुविधा भी दी गई है। news और पढें: Merry Christmas 2025 WhatsApp Scam: फ्री गिफ्ट वाले मैसेज से रहें सावधान, मिनटों में खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

इस सेवा के तहत यूजर्स अपने स्टेटस में 2026 थीम वाला लेआउट चुनकर स्टेटस पर एनिमेटेड स्टिकर लगाकर नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं। इससे एक बार सभी को न्यू ईयर विश किया जा सकता है।

ग्रुप चैट टूल

नए साल के जश्न को ध्यान में रखकर व्हाट्सएप मे ग्रुप चैट्स में प्लानिंग टूल को पेश किया है। इसकी मदद से यूजर्स ग्रुप में इवेंट बनाकर पिन करने के साथ RSVP कलेक्ट कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त पोल के माध्यम से यह तय कर पाएंगे कि पार्टी में कौन-सी ड्रिंक और खाना रखना है।

कंपनी का मानना है कि लेटेस्ट फीचर्स से यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा। इन फीचर के जरिए अलग अंदाज में न्यू ईयर विश करने के साथ पार्टी की प्लानिंग की जा सकेगी। वहीं, चैट्स भी पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगी।