
Meta के सीईओ Mark Zuckerberg ने अपने नए ऐप Threads के लिए कुछ नए फीचर्स अनाउंस किए हैं। इन नए फीचर्स की लिस्ट में थ्रेड्स पोस्ट को Instagram DM में डायरेक्ट शेयर करने की क्षमता से लेकर नया ‘Mention’ बटन तक शामिल हैं। बता दें, थ्रेड्स ऐप को कुछ समय पहले ही मेटा ने लॉन्च किया है। लॉन्चिंग के दौरान दावा किया गया था कि यह ऐप माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter जो अब X बन गया है, को कड़ी टक्कर देगा। हालांकि, लॉन्च के कुछ हफ्तों के अंदर ही इस ऐप के ट्रैफिक में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली और यहां तक की कई यूजर्स ने थ्रेड्स ऐप को छोड़ दिया था। यूजर्स से मिले ऐसे रिएक्शन को देखकर अब मार्क एक्शन मोड में आ चुके हैं और वह एक के बाद एक नए फीचर्स इस प्लेटफॉर्म के लिए रिलीज कर रहे हैं।
Mark Zuckerberg ने Threads ऐप के लिए नया अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के जरिए ऐप में तीन नए फीचर्स को शामिल किया गया है। पहले फीचर की बात करें, तो अब थ्रेडस यूजर्स अपने पोस्ट को Instagram DM में डायरेक्टली शेयर कर सकते हैं। दूसरा फीचर नया मेंशन बटन और तीसरा फीचर फोटो व वीडियो में Alt Text लगाने की क्षमता शामिल है।
Post by @zuckView on Threads
Share Threads via Instagram DMs
नए अपडेट के बाद थ्रेड ऐप यूजर्स अपने पोस्ट को इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेज सेक्शन में शेयर कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें केवल पोस्ट के ‘Share’ बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उन्हें “Send on Instagram” का ऑप्शन नजर आएगा। इस ऑप्शन पर टैप करते ही वह पोस्ट को इंस्टाग्राम डीएम सेक्शन में शेयर कर सकेंगे।
Mention New Button
थ्रेडस का यह नया मेंशन बटन इंस्टाग्राम के मेंशन बटन की तरह ही है। इस नए मेंशन बटन के जरिए आप थ्रेडस ऐप में अन्य यूजर्स को टैग कर सकेंगे।
Custom Alt Text
यह नया अपडेट फोट और वीडियो में टेक्स्ट लिखने की क्षमता भी लेकर आया है। आप Alt text पर टैप करके फोटो व वीडियो में कुछ भी टेक्स्ट लिख सकते हैं।
आपको बता दें, जब से थ्रेड्स ऐप का ट्रैफिक गिरा है, तब से टीम इसके प्रोग्रेस पर जोरो-शोरों से काम कर रही है। थ्रेडस व इंस्टाग्राम टीम लगातार कम्युनिटी फीडबैक पर गौर कर रही है और यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखकर एक के बाद एक नए अपडेट्स जारी कर रही है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language