comscore

Gmail यूजर्स के लिए गूगल लाया नया सर्च फीचर, ई-मेल ढूंढ़ने में नहीं होगी दिक्कत

Gmail के लिए नया इन्हांस्ड सर्च फीचर जोड़ा गया है। गूगल ने मोबााइल यूजर्स को ई-मेल ढूंढ़ने में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए इस फीचर को रोल आउट किया है, जो मशीन लर्निंग पर बेस्ड है।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Jun 04, 2023, 10:57 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google ने जीमेल यूजर्स के लिए नया सर्च फीचर जोड़ा है।
  • यूजर्स अपने ई-मेल को मशीन लर्निंग के आधार पर सर्च कर सकेंगे।
  • इसे फिलहाल सीमित यूजर्स के लिए लाया गया है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google ने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Gmail के सर्च फीचर को इंप्रूव किया है। यह इंप्रूवमेंट मोबाइल यूजर्स के Gmail ऐप के लिए किया गया है। गूगल का यह फीचर यूजर्स को किसी मेल को सर्च करने में सहूलियत प्रदान करेगा। गूगल ने अपने ब्लॉग में बताया कि जीमेल ऐप में मशीन लर्निंग मॉडल का इस्तेमाल किया गया है। गूगल ने जीमेल के इस फीचर को पिछले महीने आयोजित हुए Google I/O 2023 में अनाउंस किया था। news और पढें: क्या आपका Gmail हैक हो गया? 2 मिनट में ऐसे लगाएं पता कहां-कहां लॉगिन है आपका अकाउंट

गूगल ने बताया कि अब यूजर्स मोबाइल डिवाइस में मौजूद जीमेल ऐप में अपने महत्वपूर्ण ई-मेल को आसानी से सर्च कर सकेंगे। इसके लिए मशीन लर्निंग टूल का इस्तेमाल किया गया है, जो मोस्ट रिसेंट ई-मेल के साथ-साथ अन्य रिलिवेंट इंडिकेटर्स को डिस्प्ले करेगा। इसके अलावा यह रिजल्ट डेडिकेटेड सेक्शन के लिए होगा। यूजर्स इसे तेजी से एक्सेस कर सकेंगे। ज्यादातर ई-मेल रिसेंसी यानी नए आए हुए मेल के आधार पर दिखाई देंगे। news और पढें: Gmail से Zoho Mail में स्विच करना अब हुआ आसान, जानें सबसे सिंपल तरीका

Gmail में ई-मेल सर्च करना होगा आसान

जो यूजर्स Gmail का इस्तेमास ई-मेल कम्युनिकेशन और फाइल मैनेजमेंट करने के लिए करते हैं उन्हें मुख्य तौर पर नए फीचर्स का लाभ मिलेगा। यूजर्स तेजी से अपने स्पेसिफिक ई-मेल को लोकेट कर सकेंगे और अपना समय बचा सकेंगे। news और पढें: iOS और Android पर मिलेगे Gmail के नए फीचर्स, आ गया है कमाल का अपडेट

Gmail ऐप में कोई भी ई-मेल सर्च करने के लिए सर्च बार में जाकर स्पेसिफिक कीवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। गूगल का यह फीचर पहले Google Workspace ग्राहकों को लिए लाया गया है। साथ ही साथ, पर्सनल जी-मेल अकाउंट्स के लिए भी यह फीचर काम करेगा। इस फीचर को आने वाले कुछ दिनों में सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा।

Android यूजर्स के लिए आए कई नए फीचर्स

इसके अलावा टेक कंपनी ने अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android के लिए कई फीचर्स की घोषणा की थी। ये सभी फीचर्स गूगल के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल Bard पर आधारित हैं। गूगल अब इन फीचर्स को ऑपरेटिंग सिस्टम के रेगुलर अपडेट के साथ रोल आउट करना शुरू कर दिया है। गूगल के ये फीचर्स Android और WearOS के लेटेस्ट अपडेट के साथ जोड़े गए हैं। गूगल ने इनमें से कुछ फीचर्स को स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच के लिए रोल आउट किए हैं।