Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 07, 2025, 03:29 PM (IST)
iPhone 15 Amazon Prime Day 2025
अगर आप नया iPhone खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। Amazon Prime Day Sale 2025 की तारीखों का ऐलान हो चुका है और यह सेल 12 जुलाई से शुरू हो रही है। इस दौरान स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक्स और फैशन समेत कई कैटेगरी में भारी छूट मिलेगी। सबसे अच्छी बात ये है कि इस सेल में iPhone 15 बहुत सस्ते में मिल जाएगा। Amazon ने अपने वेबसाइट पर पहले ही बता दिया है कि iPhone 15 पर मिलने वाली डील बहुत जबरदस्त होगी।
iPhone 15 की असली कीमत Apple की वेबसाइट पर 69,900 रुपये है। लेकिन Amazon Prime Day सेल में यह फोन आपको सिर्फ 57,249 रुपये में मिल सकता है। यानी आपको 12,651 रुपये की सीधी बचत होगी। यह सस्ती कीमत बैंक ऑफर के साथ मिलेगी। अगर आप बिना बैंक ऑफर के खरीदते हैं, तो भी इसकी कीमत करीब 60,200 रुपये पड़ेगी, जो मार्केट रेट से फिर भी कम है। अगर आप Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको 1800 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल सकता है। ऐसे में फोन की कीमत और कम होकर 60,000 रुपये से नीचे आ जाएगी।
इस सेल में न सिर्फ डिस्काउंट मिलेगा बल्कि EMI का भी ऑप्शन दिया जाएगा। ग्राहक iPhone 15 को नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसके तहत केवल 2,710 रुपये प्रति माह की किश्त पर आप नया iPhone घर ला सकते हैं। यह उन लोगों के लिए शानदार मौका है जो एक साथ पूरा भुगतान नहीं कर सकते। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये ऑफर केवल प्राइम मेंबर्स के लिए होंगे, इसलिए अगर आप पहले से Amazon Prime के सदस्य नहीं हैं, तो इस डील का फायदा उठाने के लिए अभी मेंबरशिप ले सकते हैं।
iPhone 15 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है, जो डायनामिक आइलैंड के साथ आता है। यह फीचर पहले iPhone 14 Pro में आया था और यूजर्स को काफी पसंद आया। इस बार Apple ने इसे रेगुलर मॉडल में भी दिया है। फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है, जो बेहतरीन फोटोग्राफी देता है। साथ ही इसमें A16 बायोनिक चिप दी गई है, जो पुराने A15 चिपसेट से काफी पावरफुल है। फोन की बैटरी आमतौर पर 8-9 घंटे तक चलती है, यानी हैवी यूजर्स को बार-बार चार्जिंग करनी पड़ सकती है। इसके अलावा, इस बार लाइटनिंग पोर्ट की जगह USB टाइप–C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, जो एक बड़ा बदलाव है। अगर आप iPhone 15 खरीदने की सोच रहे हैं तो Amazon Prime Day Sale आपके लिए सबसे अच्छा मौका हो सकता है। भारी डिस्काउंट, बैंक ऑफर्स और EMI ऑप्शंस के साथ यह डील काफी शानदार बन जाती है। लेकिन ध्यान रखें कि यह ऑफर सीमित समय के लिए ही होगा।