Washing Machine हो गई है गंदी, कपड़े नहीं कर रही साफ? इस तरीकों से करें मशीन की सफाई लगेगी नई जैसी

क्या आपकी वॉशिंग मशीन कपड़े अच्छे से साफ नहीं कर रही है? अक्सर लोग कपड़ों की सफाई पर ध्यान देते हैं, लेकिन मशीन की सफाई भूल जाते हैं। गंदी मशीन कपड़ों की चमक खराब कर देती है। तो आखिर मशीन की सफाई क्यों जरूरी है और इसे कैसे करें? आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 17, 2025, 06:34 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

हर घर में वॉशिंग मशीन कपड़े धोने का सबसे बड़ा सहारा होती है, लेकिन कई बार लोग यह ध्यान नहीं देते कि अगर मशीन ही गंदी हो जाए, तो कपड़े भी ठीक से साफ नहीं होंगे, समय के साथ पानी और साबुन की वजह से मशीन के अंदर गंदगी और परत (स्केल) जम जाती है। इसलिए जैसे कपड़ों की सफाई जरूरी है, वैसे ही मशीन की सफाई भी जरूरी है। आज हम आपको कुछ आसान और काम आने वाले टिप्स बताएंगे, जिनसे आपकी वॉशिंग मशीन लंबे समय तक नई जैसी चलेगी और आपके कपड़े हमेशा चमकते रहेंगे।

डीस्केल से मशीन को कैसे साफ रखें?

सबसे आसान तरीका है डीस्केल का इस्तेमाल करना। डीस्केल एक ऐसा पाउडर या लिक्विड होता है, जो मशीन के अंदर जमी गंदगी और साबुन की परत को साफ कर देता है। यह बाजार में दोनों रूप (पाउडर और लिक्विड) में आसानी से मिल जाता है। इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है और आप घर पर ही मशीन को साफ कर सकते हैं, अगर आप हर 15 दिन में डीस्केल का इस्तेमाल करेंगे, तो आपकी वॉशिंग हमेशा साफ और अच्छे से चलती रहेगी।

पुरानी मशीन की हार्ड सर्विस कब जरूरी होती है?

अगर आपकी वॉशिंग मशीन पुरानी है और लंबे समय से साफ नहीं हुई है, तो सिर्फ डीस्केल से सफाई पूरी नहीं होगी। ऐसे में हार्ड सर्विस करनी पड़ती है। हार्ड सर्विस में मशीन को खोलकर अंदर की हर जगह अच्छी तरह साफ की जाती है और खास केमिकल से जमी हुई जिद्दी गंदगी हटाई जाती है। यह साधारण सफाई से अलग होती है और इसके बाद मशीन नई जैसी लगती है। हार्ड सर्विस किसी प्रोफेशनल टेक्नीशियन या लोकल मैकेनिक से कराई जाती है।

वॉटर सॉफ्टनर क्यों और कैसे इस्तेमाल करें?

फुली ऑटोमैटिक मशीन में वॉटर सॉफ्टनर का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता है। इसे मशीन में पानी आने वाले पाइप पर लगाया जाता है, जिससे पानी साफ और मुलायम हो जाता है। इससे मशीन के अंदर गंदगी कम जमती है और उसके पुर्जे भी लंबे समय तक खराब नहीं होते। अगर आप डीस्केल के साथ वॉटर सॉफ्टनर का इस्तेमाल करेंगे, तो ज्यादातर बार मशीन को हार्ड सर्विस की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। इस तरह आप हमेशा चमकते कपड़े पहन पाएंगे और आपकी मशीन भी लंबे समय तक नई जैसी चलेगी।