comscore

Paytm में नया UPI Statement डाउनलोड फीचर हुआ रोलआउट, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Paytm में नया UPI Statement डाउनलोड फीचर आ चुका है। इस फीचर के जरिए आप पेटीएम के हर छोटे-बड़े खर्चों पर नजर रख सकेंगे। यहां जानें कैसे करें स्टेटमेंट डाउनलोड।

Published By: Manisha | Published: Nov 06, 2024, 05:52 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Paytm ने अपने यूजर्स के लिए नया UPI Statement Download फीचर रोलआउट कर दिया है। यह फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के काम आने वाला है, जो कि दिनभर में कई बार यूपीआई पेमेंट करते हैं और अपने पैसों का हिसाब नहीं रख पाते। अक्सर हम दिनभर में कई छोटी-बड़ी यूपीआई पेमेंट करते हैं, जिसकी वजह से हर पाई-पाई का हिसाब रखना मुश्किल हो जाता है। आपकी इसी मुश्किल को अब पेटीएम ने अपने नए फीचर के साथ आसान बना दिया है। पेटीएम ने अपने यूजर्स के लिए यूपीआई स्टेटमेंट डाउनलोड फीचर रोलआउट कर दिया है। news और पढें: कैसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? यूजर्स को होगा फायदा ही फायदा

Paytm ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए नए UPI Statement Download फीचर की जानकारी दी है। इस फीचर के जरिए आप अपने यूपीआई पेमेंट वाले खर्चे को आसानी से ट्रैक कर सकेंगे। इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि यह नया फीचर Tax फाइलिंग के दौरान भी आपके काफी काम आने वाला है। यह फीचर अभी PDF फॉर्मेट में उपलब्ध है, वहीं जल्द ही इसे Excel फॉर्मेट में भी पेश किया जाएगा। इस फीचर के तहत आप किसी भी तारीख व फाइनेंशियल ईयर का स्टेटमेंट आसानी से निकाल सकेंगे। news और पढें: Paytm Postpaid सर्विस लॉन्च, खर्च करें आज, पेमेंट 1 महीने बाद, जानें कैसी है खास सर्विस

How to Download Paytm UPI Statement

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Paytm यूपीआई ऐप ओपन करें।

2. इसके बाद स्क्रोल करके होम पेज पर दिख रहे Balance and History सेक्शन पर जाएं।

3. अब आपको Payment History सेक्शन के सर्च बार के बगल में डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा।

4. डाउनलोड आइकन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Date Range और Financial Year के दो सेक्शन दिखेंगे।

5. Date Range में आप 1 महीने, 3 महीने, 6 महीने, 1 साल व कस्टम डेट रेंज के जरिए यूपीआई स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।

6. वहीं, Financial Year सेक्शन के तहत आप किसी पूरे साल की स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।