17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Mock Drill in India: 7 मई को देशभर में होगी मॉक-ड्रिल, फोन में ऐसे पाएं Emergency Alerts

Mock Drills in India: भारत में कल 7 मई को मॉक-ड्रिल का आयोजन होने जा रहा है। इस ड्रिक के दौरान सरकार द्वारा जारी इमरजेंसी अलर्ट अपने फोन में पाने के लिए जरूर कर लें यह सेटिंग।

Published By: Manisha

Published: May 06, 2025, 04:42 PM IST

Phone - 2025-05-06T164139.809

Mock Drill in India: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं। इसी बीच भारत सरकार की ओर से बड़े सुरक्षा के कदम उठाए गए हैं। गृह मंत्रालय ने 7 मई को देश के अलग-अलग इलाकों में मॉक ड्रिल आयोजित करने के आदेश दिए हैं। इन मॉक ड्रिल का उद्देश्य देश के नागरिकों को युद्ध जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित करना है।

मॉक ड्रिल एक तरह की ट्रेनिंग होती है, जिसमें आमतौर पर आग लगने, आपदा व हमले से बचने के तरीकों के बारे में बताया जाता है। 7 मई को आयोजित मॉक ड्रिल के जरिए देश के नागरिकों को आने वाले खतरों से सचेत करना व हमलों से निपटने के लिए जागरुक करना है। इन मॉक ड्रिल के तहत भारत सरकार द्वारा कई इमरजेंसी अलर्ट मैसेज भी आपके डिवाइस पर भेजे जा सकते हैं। अलर्ट आने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना है कि आपके स्मार्टफोन में इमरजेंसी अलर्ट रिसीव करने वाला ऑप्शन ऑन हो। यहां जानें अपने फोन में कैसे इनेबल करें इमरजेंसी अलर्ट।

How to Enable Emergency Alerts on Android

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Settings ओपन करें।

2. इसके बाद स्क्रोल-डाउन करने पर Safety & Emergency वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

3. यहां आपको Wireless Emergency Alerts वाले ऑप्शन पर टैप करना है।

4. इसके बाद आपको Allow Alerts ऑप्शन के सामने दिखने वाले टॉगल को ऑन कर देना है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि इमरजेंसी अलर्ट ऑन करने का प्रोसेस आपके स्मार्टफोन पर भी निर्भर करता है। सभी एंड्रॉइड स्मार्टफोन में इसका प्रोसेस अलग हो सकता है।

How to Enable Emergency Alerts on iPhone

1. सबसे पहले आपको iPhone के सेटिंग्स में जाना होगा।

2. इसके बाद Notifications पर जाएं।

3. यहां आपको सबसे बॉटम में Test Alerts का ऑप्शन दिखेगा।

TRENDING NOW

4. आपको Test Alerts के सामने दिखने वाले टॉगल को ऑन कर देना है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language