Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 28, 2023, 10:47 AM (IST)
India vs Australia 3rd T20 match: आज यानी 28 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मैच खेला जाने वाला है। यह मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पांच मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे है। इस मैच में टीम इंडिया बढ़त बनाने की पूरी कोशिश करेगी। अगर आप घर से बाहर हैं और आज का मुकाबला मिस नहीं करना चाहते हैं, तो हम आपको इस खबर में यह बताएंगे कि आप कब और कहां टी-20 मैच की लाइव स्ट्रीम ऑनलाइन देख सकते हैं। और पढें: JioHotstar स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च, 50 रुपये से कम में पाएं तीन महीने का सब्सक्रिप्शन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20 मैच खेला जाने वाला है। इस मैच को टीवी और OTT प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकता है। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) बजाय जियो सिनेमा (JioCinema) पर देखा जा सकता है। इस मैच के लिए आज शाम 6:30 बजे टॉस किया जाएगा, जिससे पता चलेगा कि कौन बल्लेबाजी और कौन गेंदबाजी करेगा। इसके आधे घंटे बाद 7 बजे से मैच शुरू होगा। और पढें: Bigg Boss OTT 3: फाइनलिस्ट के पास हैं ये लग्जरी कारें
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टी-20 मैच की स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा के अलावा स्टार स्पोर्ट्स और डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी की जाएगी।
1. मोबाइल पर मैच देखने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाएं।
2. यहां से JioCinema ऐप डाउनलोड करें।
3. इंस्टॉलेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऐप ओपन करें।
4. अपने नंबर से लॉग-इन करके आगे बढ़ें।
5. आपको होम पेज पर मैच का बैनर दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
6. यहां से आप मैच की लाइव स्ट्रीम देख सकेंगे।
नोट : तीसरा टी-20 मैच देखने के लिए आपको जियो सिनेमा की सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा मुकाबला 1 दिसंबर को नागपुर में खेला जाएगा। वहीं, टी-20 सीरीज का आखिरी यानी पांचवा मैच 3 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।