Published By: Mona Dixit | Published: Jul 06, 2023, 01:45 PM (IST)
Image Credit- (Freepik)
Android स्मार्टफोन में Emergency SOS फीचर मिलता है। इमरजेंसी SOS फोन के पावर बटन को कुछ बार दबाकर यूज किया जा सकता है। यह फीचर आपको इमरजेंसी में फोन को अनलॉक किए बिना किसी कॉन्टैक्ट को कॉल करने की सुविधा देता है। चाहे आप किसी आकस्मिक दुर्घटना में हों, घर में डकैती हुई हो या किसी अनजान लोकेशन पर में फंस गए हों। ऐसी स्थिति से बचने के लिए इमरजेंसी फीचर काम में आता है। और पढें: Google और Apple ला रहे हैं नया फीचर, अब Android और iPhone के बीच स्विच करना होगा आसान
आप अपनी सुविधा के अनुसार अपने दोस्तों या परिवार वालों का नंबर इमरजेंसी कॉन्टैक्ट के तौर पर सेट कर सकते हैं। अगर आपको इसकी प्रोसेस नहीं पता है तो परेशान न हों। हम यहां इसका पूरा तरीका बताने वाले हैं। आइये, जानते हैं। और पढें: फोन में बैंकिंग ऐप खोलते ही मिलेगी चेतावनी, सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आया ये खास सुरक्षा फीचर
Emergency SOS फीचर को एक्टिव करने के लिए आपको अपने फोन में कम से कम एक इमरजेंसी कॉन्टैक्ट सेव करना होगा। और पढें: Sanchar Saathi App: सरकार ने वापस लिया फोन में ऐप के अनिवार्य होने का फैसला, जानें वजह
Emergency SOS में दो सुविधाएं डिफॉल्ट रूप से इनेबल होती हैं और दोनों एसओएस ट्रिगर होने पर एक्टिव हो जाती हैं। पहला जोर से अलार्म बजाता है और दूसरा आपातकालीन सेवाओं को कॉल करता है। कार दुर्घटना का पता लगाने और लोकेशन शेयर करने जैसी सुविधाएं अलग से एक्टिवेट करनी होती हैं।
आपको यहीं पर सर्विस के साथ मिलने वाले सभी फीचर्स जैसे कॉन्टैक्ट को कॉल करना, लोकेशन शेयर करना मिलेगा। आप अपने अनुसार, उनके सामने दिए गए टॉगल पर क्लिक करके इनेबल कर सकते हैं।