04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

एंड्रॉइड फोन पर कैसे सेट करें Emergency SOS? जानें स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

IPhone की तरह एंड्रॉयड स्मार्टफोन में भी इमरजेंसी कॉन्टैक्ट नंबर सेट करने की सुविधा मिलती है। यूज अपने अनुसार किसी दोस्त या परिवार वालों का मोबाइल नंबर Emergency SOS के लिए सिलेक्ट कर सकते हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Jul 06, 2023, 01:45 PM IST

Phone (1)
Image Credit- (Freepik)

Story Highlights

  • Emergency SOS के साथ दो फीचर अपने आप इनेबल हो जाते हैं।
  • सेटिंग में जाकर आप अपने परिवार वालों का नंबर Emergency SOS के लिए सेट कर सकते हैं।
  • यह फीचर iPhone और एंड्रॉयड स्मार्टफोन दोनों में मिला है।

Android स्मार्टफोन में Emergency SOS फीचर मिलता है। इमरजेंसी SOS फोन के पावर बटन को कुछ बार दबाकर यूज किया जा सकता है। यह फीचर आपको इमरजेंसी में फोन को अनलॉक किए बिना किसी कॉन्टैक्ट को कॉल करने की सुविधा देता है। चाहे आप किसी आकस्मिक दुर्घटना में हों, घर में डकैती हुई हो या किसी अनजान लोकेशन पर में फंस गए हों। ऐसी स्थिति से बचने के लिए इमरजेंसी फीचर काम में आता है।

आप अपनी सुविधा के अनुसार अपने दोस्तों या परिवार वालों का नंबर इमरजेंसी कॉन्टैक्ट के तौर पर सेट कर सकते हैं। अगर आपको इसकी प्रोसेस नहीं पता है तो परेशान न हों। हम यहां इसका पूरा तरीका बताने वाले हैं। आइये, जानते हैं।

Emergency SOS पर ऐसे सेट करें अपने दोस्त का नंबर

Emergency SOS फीचर को एक्टिव करने के लिए आपको अपने फोन में कम से कम एक इमरजेंसी कॉन्टैक्ट सेव करना होगा।

  • इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में सेटिंग ऐप ओपन करें।
  • अब स्क्रॉल डाउन करके नीचे आएं। फिर Safety & emergency ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • यह आपको Advanced Settings के मेन्यू में भी मिल सकता है।
  • अब emergency contacts पर क्लिक करें। फिर Add Contact पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में से एक नंबर सिलेक्ट करें।
  • कॉन्टैक्ट ऐड करने के बाद आप Emergency SOS सुविधाओं को ऑन करने के लिए तैयार हैं।

Emergency SOS में दो सुविधाएं डिफॉल्ट रूप से इनेबल होती हैं और दोनों एसओएस ट्रिगर होने पर एक्टिव हो जाती हैं। पहला जोर से अलार्म बजाता है और दूसरा आपातकालीन सेवाओं को कॉल करता है। कार दुर्घटना का पता लगाने और लोकेशन शेयर करने जैसी सुविधाएं अलग से एक्टिवेट करनी होती हैं।

TRENDING NOW

Emergency SOS फीचर को ऑन करने का तरीका

  • फोन की सेटिंग में जाएं। अब Safety & Emergency के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां आ रहे Emergency SOS ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब Use Emergency SOS के सामने आ रहे टॉगल पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही यह सर्विस ऑन हो जाएगी।

आपको यहीं पर सर्विस के साथ मिलने वाले सभी फीचर्स जैसे कॉन्टैक्ट को कॉल करना, लोकेशन शेयर करना मिलेगा। आप अपने अनुसार, उनके सामने दिए गए टॉगल पर क्लिक करके इनेबल कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language