comscore

Diwali की शुभकामनाओं के मैसेज की बजाय ऐसे भेजें WhatsApp पर Stickers, GIFs, AI पर्सनलाइज्ड Wishes

क्या आप इस दिवाली सिर्फ मैसेज भेजने की बजाय कुछ खास करना चाहते हैं? WhatsApp पर स्टिकर और GIFs भेजकर अपने परिवार और दोस्तों को और भी मजेदार तरीके से शुभकामनाएं दें। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 20, 2025, 10:32 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

दिवाली हमेशा खुशियों और मिठास के साथ परिवार और दोस्तों के बीच मनाया जाता है। लेकिन कभी-कभी हम अपने परिवार या दोस्तों से सीधे नहीं मिल पाते। ऐसे में डिजिटल तरीके से शुभकामनाएं भेजना सबसे बढ़िया तरीका है। WhatsApp इस काम के लिए सबसे आसान और लोकप्रिय तरीका बन गया है। सिर्फ संदेश भेजने की बजाय, आप दिवाली के स्टिकर और GIFs भी भेज सकते हैं। इससे आपकी शुभकामनाएं और भी मजेदार और रंगीन बन जाएंगी। इस साल आप AI की मदद से अपने खुद के पर्सनल स्टिकर भी बना सकते हैं।

WhatsApp पर दिवाली स्टिकर कैसे भेजें?

WhatsApp में दिवाली से जुड़े कई स्टिकर उपलब्ध हैं जिन्हें आप अपने परिवार और दोस्तों को भेज सकते हैं। सबसे पहले WhatsApp खोलें और उस चैट को चुनें जिसमें आप शुभकामना भेजना चाहते हैं। चैट विंडो के बाईं ओर स्थित स्माइली आइकन पर क्लिक करें। इसके बाद स्टिकर आइकन को दबाएं और प्लस ‘+’ बटन पर टैप करें। यहां आपको दिवाली सेक्शन में कई स्टिकर पैक्स मिलेंगे, जो स्टिकर आपको पसंद आए, उसे डाउनलोड करने के लिए एरो आइकन पर क्लिक करें। डाउनलोड होने के बाद यह स्टिकर आपके ‘My Stickers’ में सेव हो जाएंगे। अब आप किसी भी स्टिकर पर टैप करके अपने दोस्तों और परिवार को तुरंत भेज सकते हैं। इस तरीके से आपके मैसेज और भी मजेदार बन जाएंगे।

Diwali GIFs से मैसेज बनाए मजेदार

स्टिकर के साथ-साथ आप एनिमेटेड GIFs भी भेज सकते हैं। इसके लिए फिर से Emoji कीबोर्ड खोलें और GIF कीबोर्ड पर टैप करें। दिवाली से जुड़े GIFs जैसे आतिशबाजी, दीयों की रोशनी या एनिमेटेड शुभकामनाएं सर्च करें और अपने पसंदीदा GIF को सीधे भेजें। यह तरीका न केवल मैसेज को मजेदार बनाता है बल्कि यादगार भी बना देता है।

AI से बनाएं पर्सनलाइज्ड दिवाली स्टिकर

अगर आप अपने मैसेज को और भी खास बनाना चाहते हैं तो AI की मदद से अपने स्टिकर खुद डिजाइन कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप AI को कह सकते हैं, ‘एक लड़की हाथ में दीए लेकर खुशियां मना रही है और लोग मिठाइयां बांट रहे हैं, उसके लिए दिवाली स्टिकर बनाओ।’ AI आपके लिए बिल्कुल नया और ओरिजिनल स्टिकर तैयार करेगा, जिसे डाउनलोड करके तुरंत भेजा जा सकता है। इस तरह के पर्सनलाइज्ड डिजाइन आपके शुभकामनाओं को और भी यादगार और अनोखा बना देंगे। इस दिवाली चाहे आप अपने प्रियजनों के साथ दूर हों या पास WhatsApp पर स्टिकर, GIFs या AI-जनरेटेड डिजाइनों के जरिए अपनी शुभकामनाएं भेजकर उन्हें त्योहार के मूड में ला सकते हैं।