20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Password Tips: पासवर्ड से जुड़ी इन 10 बातों का रखें खास ख्याल, कभी हैक नहीं होगा आपका अकाउंट

Password Tips: डिजिटल दौर में जहां हर काम ऑनलाइन हो रहा है, वहां ऑनलाइन स्कैम व हैकिंग की वारदातें बढ़ती जा रही है। ऐसे में अपने अकाउंट को प्रोटेक्शन देने के लिए आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना होगा।

Published By: Manisha

Published: Apr 03, 2024, 08:57 PM IST

how to protect your password

Story Highlights

  • अकाउंट सेफ्टी के लिए मजबूत पासवर्ड है जरूरी
  • पासवर्ड को नियमित तौर पर बदलते रहें
  • पासवर्ड में जरूर लगाए मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेटर

Password Tips: डिजिटल दौर में ज्यादा काम ऑनलाइन हो गए हैं। ऑनलाइन पेमेंट से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग तक… हमें अलग-अलग अकाउंट्स बनाने पड़ते हैं। जाहिर-सी बात है अगर ऑनलाइन अकाउंट क्रिएट होंगे, तो हमें उनका पासवर्ड भी सेट करना होगा। अक्सर हम ऑनलाइन अकाउंट का पासवर्ड क्रिएट करने में कुछ लापरवाही कर देते हैं, जिसकी वजह से हमें बड़ी से बड़ी मुसिबतों का सामना करना पड़ सकता है। डिजिटल दौर में ऑनलाइन ठगी व स्कैम काफी ज्यादा बढ़ गए हैं। स्कैमर्स आसानी से अपके पासवर्ड को हैक करके आपके अकाउंट का एक्सेस अपने हाथों में ले लेते हैं।

ऑनलाइन सेफ्टी के लिए मजबूत पासवर्ड सबसे बड़ी कड़ी है। अगर आप एक मजबूत पासवर्ड क्रिएट करते हैं, तो आपके अकाउंट के हैक होने के चासेंस काफी कम हो जाते हैं। सिर्फ स्ट्रॉन्ग पासवर्ड ही नहीं बल्कि ऑनलाइन सेफ्टी के लिए आपको पासवर्ड प्रोटेक्शन से जुड़ी कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। आज हम आपको उन 10 बातों की जानकारी देने जा रहे हैं, जिनका ध्यान रखकर आप अपने अकाउंट को हैक होने से बचा सकते हैं।

इन 10 बातों का रखें हमेशा ख्याल

1. पासवर्ड में जरूर लगाए मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेटर (2FA)।

2. एक पासवर्ड को अलग-अलग अकाउंट में बिल्कुल न करें इस्तेमाल।

3. अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ या फिर अपने पार्टनर के नाम का न बनाएं पासवर्ड।

4. नियमित तौर पर अपने अकाउंट का पासवर्ड बदलते रहें।

5. अकाउंट का पासवर्ड सेट करते हुए आप कॉम्बिनेशन कैरेक्टर्स का इस्तेमाल जरूर रहें, जिसमें अल्फाबेट, नंबर व स्पेशल कैरेक्टर्स शामिल हों।

6. फैंसी शब्दों को भी पासवर्ड बनाने से करें परहेज।

7. मेल या फिर मैसेज में आए संदिग्ध लिंक पर बिल्कुल न करें क्लिक।

8. ऐसे पासवर्ड क्रिएट करें, जिसे सोचना किसी दूसरे शख्स के लिए नमुमकिन हो।

9. छोटे और सरल शब्दों को भी न बनाएं अपने अकाउंट का पासवर्ड।

10. हर सेशन के बाद अकाउंट को लॉग-आउट करना बिल्कुल न भूलें।

10 सबसे कमजोर पासवर्ड

NordPass की लेटेस्ट रिपोर्ट में 10 ऐसे पासवर्ड की लिस्ट जारी की है, जिनका इस्तेमाल ग्लोबली बड़े स्तर पर किया जाता है। इन पासवर्ड को आसानी से हैक किया जा सकता है। ऐसे में अगर आपका पासवर्ड भी इनमें से एक हैं, तो तुरंत अपना पासवर्ड बदल लें।

1. 123456

2. admin

3. 12345678

4. 123456789

5. 1234

6. 12345

7. password

8. 123

9. Aa123456​

TRENDING NOW

10. 1234567890

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language