
Hide Photos: डिजिटल दौर में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। स्मार्टफोन में कई पर्सनल डेटा, पासवर्ड, फोटो व वीडियो सेव होती हैं। फोटो व वीडियो की बात करें, तो ये फोन में ओपन-टू-एक्सेस होते हैं। जो भी आपके फोन का पासवर्ड जानता है, वो आसानी से आपके फोन में मौजूद फोटो को देख सकता है। कई बार हमारे फोन में कई ऐसी प्राइवेट फोटो सेव होती है, जिन्हें हम नहीं चाहते कि कोई दूसरा देखे। ऐसी स्थिति से बचने के लिए फोन में Hidden Photo नाम का फीचर मिलता है। आप इस फीचर की मदद से आसानी से अपनी पर्सनल व प्राइवेट फोटो को फोन से हाइड कर सकते हैं। भले ही किसी को आपके फोन का पासवर्ड पता हो, लेकिन फिर भी वो इस सीक्रेट फोल्डर को एक्सेस नहीं कर सकता।
अगर आप भी अपने स्मार्टफोन में कुछ फोटो को दूसरों से छिपा कर सीक्रेट रखना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काफी काम आएगा। आज हम आपको Google Photo और फोन की गैलरी में मौजूद फोटोज को Hide करने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं।
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Gooogle Photos ओपन करें।
2. इसके बाद Library पर टैप करें।
3. अब Utilities ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
4. इसके बाद आपके सामने Set up Locked Folder वाला नया पेज ओपन हो जाएगा।
5. यहां आपको Locked Folder का दिखाई देगा।
6. इस फोल्डर को आप Pin, Password व Fingerprint के जरिए लॉक कर सकते हैं।
7. लॉक फोल्डर बनने के बाद आप इस फोल्डर में वह सीक्रेट व प्राइवेट फोटो सेव कर सकते हैं। ये लॉक फोल्डर सिर्फ आप पासवर्ड डालने के बाद ही एक्सेस कर सकेंगे।
8. लॉक फोल्डर में फोटो सेव करने के लिए आपको वो फोटो चुननी है, जिसे आप सीक्रेट फोल्डर में डालना चाहते हैं।
9. अब कॉर्नर पर मौजूद 3 डॉट पर क्लिक करें।
10. इसके बाद Move to Locked Folder पर टैप करके फोटो को लॉक फोल्डर में मूव कर दें।
1. फोन की गैलेरी से फोटो को Hide करने के लिए आपको उस फोटो को चुनना है, जिसे आप छिपाना चाहते हैं।
2. इसके बाद टॉप-कॉर्नर पर मौजूद तीन डॉट पर क्लिक करें।
3. यहां आपको More के ऑप्शन में जाना है।
4. इसके बाद Hide पर क्लिक करके फोटो को Hidden फोल्डर में सेव कर दें।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language