Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 06, 2023, 02:48 PM (IST)
Google के Gmail की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन में लॉगइन के लिए Gmail Account की जरूरत होती है। Gmail पर नौकरी से लेकर कई जरूरी इमेल आते हैं, जिनमें से कुछ ईमेल को यूजर्स सेव या फिर अर्काइव करके रख लेते हैं, जिन्हें बाद में इस्तेमाल कर सकें। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अर्काइव ईमेल को कैसे सर्च कर सकते हैं। और पढें: क्या आपका Gmail हैक हो गया? 2 मिनट में ऐसे लगाएं पता कहां-कहां लॉगिन है आपका अकाउंट
उससे पहले एक बार एक बात देते हैं कि किसी भी ईमेल को अर्काइव कैसे करते हैं। किसी भी एक ईमेल को या फिर कई ईमेल को एक साथ अर्काइव तक पहुंचा सकते हैं। किसी भी ईमेल या ढेरों ईमेल को सिलेक्ट करने के बाद ऊपर की तरफ अर्काइव का ऑप्शन मिल जाएगा। यह बटन वेब ब्राउजर से लेकर iPhone, iPad और Android तक में मौजूद हैं। अर्काइव का बटन एक बॉक्स के रूप में होता है और उसमें डाउनलोड का आइकन बना होता है। और पढें: Gmail यूजर्स सावधान, AI के जरिए चुराया जा रहा डेटा, ऐसे रखें खुद को सुरक्षित
किसी भी अर्काइव ईमेल को सर्च करना है तो सबसे पहला तरीका है कि ईमेल के नाम को सर्च बार में जाकर सर्च करें। ऐसा करने से यूजर्स की स्क्रीन के सामने वह ईमेल देखा जा सकता है। उसके बाद उसे रिस्टोर करके इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर उसकी डिटेल्स को कॉपी करके इस्तेमाल कर सकते हैं। और पढें: Google ने लिया बड़ा फैसला, डिलीट होंगे आपके पुराने ई-मेल अकाउंट
अर्काइव ईमेल को खोजने का दूसरा और आसान तरीके के बारे में आपको बता देते हैं। इसके लिए लेफ्ट साइड के ऑप्शन में ऑल ईमेल पर क्लिक करें, अगर यह ऑप्शन देखने के बाद नहीं मिले तो मोर पर क्लिक करें। All Email पर क्लिक करें। ऐसा करने से सभी ईमेल स्क्रीन पर नजर आने लगेंगी, जिसमें अर्काइव इमेल भी शामिल होंगे। किसी भी ईमेल को सेव करने के लिए ड्राफ्ट में भी सेव करके रख सकते हैं।
E-Mail में कई यूजफुल फीचर्स मौजूद हैं, जो अलग-अलग खूबियों के साथ आते हैं। इसमें एक फीचर सेंड ईमेल को रोकने का है। इसका नाम Undo Email है और यह फीचर 30 सेकेंड तक सेंड ईमेल को रोकने की सुविधा देता है। इसके लिए जीमेल की सेटिंग्स में जाना होगा, उसके बाद उसमें Undo Email के ऑप्शन को खोजना होगा।