Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Jul 19, 2023, 03:27 PM (IST)
Online Scam: ऐसा कई बार होता है कि आप अपने फोन पर सोशल मीडिया ऐप जैसे कि Facebook, Instagram आदि स्क्रॉल कर रहे हों और आपको ऐसे मार्केटिंग वाले ऑफर्स दिखेंगे, जिनमें ब्रांडेड प्रोडक्ट काफी कम कीमत में मिल रहे हो। ज्यादातर लोग डिस्काउंट, ऑफर आदि के लालच में इन मार्केटिंग वाले विज्ञापन पर क्लिक करके प्रोडक्ट ऑर्डर कर देते हैं और ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार बन जाते हैं। आजकल साइबर अपराधी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ऑफर्स के नाम पर लोगों को शिकार बना रहे हैं। और पढें: 'I'm Not a Robot' पर क्लिक करना पड़ सकता है महंगा, आजकल ज्यादातर लोगों के साथ हो रहा ये फ्रोड
भारत में ऑनलाइन फ्रॉड के हजारों मामले सामने आए हैं। गृह मंत्रालय द्वारा शेयर किए साइबर फ्रॉड के डेटा को देखा जाये तो साल 2017 से 2020 के बीच साइबर फ्रॉड के मामलों में कई गुना बढ़ोतरी देखी गई है। 2017 में साइबर फ्रॉड के कुल 3,466 मामले सामने आए थे। 2020 में ये मामले बढ़कर 10,395 तक पहुंच गये। और पढें: क्या है Smart Link Protection? Vi यूजर्स के लिए जल्द लॉन्च कर सकता है ये कमाल का फीचर
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, साइबर ठगी के मामले तीन गुना तक बढ़ गए हैं। इस दौरान साइबर अपराध के मामलों में तेलंगाना पहले नंबर पर रहा है। 2017 में तेलंगाना में साइबर ठगी के महज 277 मामले आए थे, जबकि 2020 में साइबर ठगी के 3,316 मामले सामने आए थे। 2020 में इसके बाद महाराष्ट्र में 2,032, बिहार में 1,294, ओड़िसा में 1,079, आंध्र प्रदेश में 764 मामले सामने आए थे। जबकि इन राज्यों में 2017 में क्रमशः 1,426, 427, 333 और 166 मामले सामने आए थे। और पढें: ऑनलाइन ठगी से चाहते हैं बचना, फॉलो करें ये Tips
अगर, आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अगर आपको ऐसे ही सस्ते में ब्रांडेड सामान मिले तो आप उसे आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको वेबसाइट की ऑथेंटिसिटी चेक करनी होती है।