28 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

क्या आपका अकाउंट हैक हो गया है? 1 मिनट में पता लगाएं इन फ्री टूल्स से!

आजकल हम सब मोबाइल और कंप्यूटर से बहुत से काम ऑनलाइन करते हैं, जैसे शॉपिंग करना, दोस्तों से बात करना या बैंक का काम निपटाना। लेकिन कई बार हमें पता ही नहीं चलता कि कोई हमारा अकाउंट हैक कर चुका है। लेकिन कुछ आसान और फ्री टूल्स की मदद से आप यह जान सकते हैं कि आपका अकाउंट सुरक्षित है या नहीं। आइए जानते हैं ऐसे टूल्स के बारे में।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Jul 04, 2025, 01:28 PM IST

account hacked tools
account hacked tools

आज के डिजिटल जमाने में ज्यादातर काम ऑनलाइन होते हैं, लेकिन इसके साथ ही साइबर क्राइम भी तेजी से बढ़ रहा हैबहुत से लोग इस बात से अनजान रहते हैं कि उनका पासवर्ड या अकाउंट किसी हैकर के हाथ लग चुका हैसाइबर फ्रॉड करने वाले हर दिन नए तरीके खोजते हैं, जिससे आम यूजर्स को नुकसान होता हैऐसे में जरूरी है कि हम अपने ईमेल, सोशल मीडिया और बैंकिंग अकाउंट्स की सुरक्षा को गंभीरता से लेंआज हम आपको कुछ ऐसे आसान और मुफ्त टूल्स के बारे में बताएंगे, जिनसे आप तुरंत जान सकते हैं कि आपका अकाउंट कहीं हैक तो नहीं हो गया

Google के दो खास टूल्स

अगर आप गूगल का इस्तेमाल करते हैं, तोGoogle Password Checkup” एक बहुत ही काम का टूल हैयह आपको बताएगा कि आपने जो पासवर्ड सेव किए हैं, क्या वे कमजोर हैं या पहले कभी लीक हो चुके हैंये टूल बैकग्राउंड में चुपचाप चलता है और जैसे ही कोई खतरा महसूस होता है, आपको तुरंत अलर्ट करता हैइसके अलावाGoogle One Dark Web Report” टूल आपके ईमेल, मोबाइल नंबर या पासवर्ड को डार्क वेब पर खोजता है और बताता है कि कहीं आपकी जानकारी वहां तो नहीं बिक रहीहालांकि इसके लिए Google One का सब्सक्रिप्शन चाहिए, लेकिन इसका ट्रायल वर्जन भी उपलब्ध है

Apple यूजर्स के लिए समाधान

अगर आप iPhone या Mac यूजर हैं, तो आपके लिएApple iCloud Keychain Password Monitoring” टूल बहुत फायदेमंद हैयह फीचर आपके सेव किए गए पासवर्ड्स पर नजर रखता है और अगर कोई पासवर्ड लीक हुआ है या कमजोर है, तो आपको तुरंत बता देता हैयह सिस्टम iOS और macOS दोनों पर काम करता है और साथ ही मजबूत पासवर्ड का सुझाव भी देता हैइसका इस्तेमाल करने से आप अपनी ऑनलाइन सुरक्षा को और पुख्ता बना सकते हैं

खुद को कैसे सुरक्षित रखें

सिर्फ टूल्स का इस्तेमाल काफी नहीं है, बल्कि आपको अपनी तरफ से भी कुछ सावधानियां बरतनी चाहिएसबसे जरूरी है कि हर अकाउंट के लिए अलग और मजबूत पासवर्ड बनाएं, जो कम से कम 12 अक्षरों का होसाथ ही टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) को जरूर ऑन करें, जिससे आपके अकाउंट में किसी बाहरी व्यक्ति का घुसना मुश्किल हो जाए। समय-समय पर अपने लॉगिन हिस्ट्री और जुड़े हुए डिवाइसों की जांच करते रहें। अगर कोई अनजान डिवाइस दिखे, तो तुरंत पासवर्ड बदलें और अकाउंट को सुरक्षित करें। इसके अलावा अपना रिकवरी ईमेल और मोबाइल नंबर अपडेट रखें, ताकि अगर जरूरत पड़े तो आसानी से अकाउंट रिकवर किया जा सके।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ashutosh Ojha

Select Language