26 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

बिना थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड किए अपने आप ब्लॉक हो जाएंगे Spam Calls, बस फोन में कर लें ये सेटिंग्स

Android डिवाइस में आप बिना थर्ड-पार्टी ऐप डाउनलोड किए स्पैम कॉल्स को फिल्टर कर सकते हैं। इसके अलावा, स्पैम कॉल फिल्टर के बाद आप उन नंबर के छुटकारा पाने के लिए उन्हें ब्लॉक कर सकते हैं। आइए जानते हैं स्पैम कॉल फिल्टर और ब्लॉक करने का तरीका।

Published By: Manisha

Published: Apr 03, 2023, 08:54 PM IST

Spam calls

Story Highlights

  • सेटिंग्स बदलकर कर सकते हैं स्पैम कॉल्स की पहचान
  • Spam Calls को मैनुअली किया जा सकता है ब्लॉक
  • स्पैम कॉल की पहचान के लिए नहीं डाउनलोड करनी पड़ेगी थर्ड पार्टी ऐप

स्मार्टफोन यूजर्स अक्सर Spam Calls से परेशान रहते हैं। इन कॉल्स की पहचान करने के लिए कुछ यूजर्स थर्ड पार्टी ऐप्स को भी अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं स्पैम कॉल्स की पहचान करने के लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं। आप अपने फोन में कुछ सेटिंग्स करके इन कॉल्स की पहचान कर सकते हैं।

Android डिवाइस में आप बिना थर्ड-पार्टी ऐप डाउनलोड किए स्पैम कॉल्स को फिल्टर कर सकते हैं। इसके अलावा, स्पैम कॉल फिल्टर के बाद आप उन नंबर के छुटकारा पाने के लिए उन्हें ब्लॉक कर सकते हैं। आइए जानते हैं स्पैम कॉल फिल्टर और ब्लॉक करने का तरीका।

यूं Spam Calls पर लगाएं फिल्टर

पहला स्टेप

सबसे पहले अपने Android स्मार्टफोन के कॉलिंग ऐप में जाएं।

दूसरा स्टेप

वहां ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स के साथ बने हुए तीन डॉट्स पर क्लिक करें।

तीसरा स्टेप

यहां आपको Call History, Settings और Help & Feedback का ऑप्शन मिलेगा, जहां आपको सेटिंग्स पर क्लिक करना है।

चौथा स्टेप

अगले विंडो में सबसे ऊपर दिए गए Caller ID & Spam पर क्लिक करें।

पांचवा स्टेप

यहां पर आपको See caller and Spam ID, Filter Spam calls और Verified Calls के टॉगल बटन्स दिखेंगे।

छठा स्टेप

अब दिए गए सभी टॉगल को ऑन कर दें। ऐसा करने से किसी भी तरह के स्पैम या फर्जी कॉल्स फिल्टर होकर आपके पास आएंगे। ऐसे में आने वाले स्पैम कॉल को ब्लॉक कर सकेंगे।

TRENDING NOW

यूं Spam Calls को करें ब्लॉक

ऊपर लगाई गई सेटिंग्स के जरिए आपको स्पैम कॉल्स की जानकारी प्राप्त हो जाएगा। अगर आप चाहते हैं कि उस नंबर की कॉल्स दोबारा कभी न आए या फिर आते ही ब्लॉक हो जाए, तो इसके लिए आप उस नंबर को मैनुअली ब्लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आपको उस नंबर पर क्लिक करके ब्लॉक ऑप्शन पर टैप करना होगा। इससे वो नंबर पूरी तरह से ब्लॉक हो जाएगा और आपको दोबारा कोई कॉल उस नंबर से प्राप्त नहीं होगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language